Share

हैलो बीकानेर,अविनाश आचार्य,सादुलपुर/चूरू। युवा सांसद राहुल कस्वां ने केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह से उनके कार्यालय में मुलाकात की। युवा सांसद कस्वां ने मंत्री को बताया की राजस्थान सरकार द्वारा लघु एवं सीमांत किसानो को आवारा पशुओं से बचाव के लिए खेत के चारों ओर तारबंदी हेतु चालीस हजार रूपये या पचास प्रतिशत की सहायता देने की घोषणा की हैं। यह एक बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना हैं एवं किसानों को आवारा पशुओं से होने वाले नुक्सान से बचाने की राजस्थान सरकार की ये एक बहुत ही बढिय़ा पहल हैं। इस योजना में शुरुवाती तौर पर सिर्फ 9 बीघा जोत तक के किसानो को ही शामिल किया गया हैं, जो कि राजस्थान के किसानो को देखते हुए बहुत ही कम हैं 7 चुरू लोकसभा क्षेत्र के अधिकतर किसानों की जमीनों का आकर 9 बीघा से अधिक हैं जिसकी वजह से अधिकतर किसान इस योजना का फायदा नहीं ले सकेंगे। चूरू लोकसभा क्षेत्र में आवारा पशुओं की वजह से अनेकों किसानो को नुकसान उठाना पड़ रहा हैं, जिसका मुद्दा सदन में काफी बार उठाया भी गया हैं। सांसद राहुल कस्वां ने मंत्री राधामोहन सिंह से निवेदन किया कि हैं की उक्त योजना में केंद्र द्वारा भी अनुदान दिया जावे व राजस्थान के सभी किसानों को इस योजना के तहत खेतों के चारों और बाड़बंदी व तारबंदी हेतु अनुदान जारी कर या मनरेगा के तहत इस योजना को शामिल कर क्षेत्र के किसानों को फायदा पहुचाया जावे। इसी प्रकार युवा सांसद राहुल कस्वां ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के विभिन्न मुद्दों पर राधामोहन सिंह से बात कर विचार करने को कहा। सांसद कस्वां ने मंत्री को बताया की केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 7 हक्टेयेर भूमि तक ही किसानो को अनुदानित दर पर बीमा हेतु राशि दी जाती हैं। लेकिन चूरू लोकसभा क्षेत्र के 30 प्रतिशत से अधिक किसानों के पास 7 हक्टेयेर से अधिक भूमि हैं जोकि इस योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं, अत: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से 7 हक्टेयेर की सीमा को हटाते हुए सभी किसानों को इस योजना में शामिल किया जावे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page