लोकसभा में रेल सेवाओं को लेकर बोले सांसद
श्रीगंगानगर hellobikaner.in लोकसभा में प्रश्न काल के दौरान बुधवार को श्रीगंगानगर संसदीय क्षेत्र से सांसद व पूर्व राज्यमंत्री निहाल चंद ने पीलीबंगा रेलवे स्टेशन समेत श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ के 8 अन्य रेलवे स्टेशनों के अपग्रेडेशन का मामला संसद में उठाया।
उन्होंने सदन में केन्द्रीय रेल मंत्री के समक्ष कहा कि रेलवे विभाग द्वारा उनके संसदीय क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों जोड़कियां, हिरणावाली, बुगलांवाली, दलपतसिंहपुरा, जोरावरपुरा, बुग्गियां व फतेहसिंहवाला, मसानीवाला, मोहननगर आदि को वर्ष 2018 में अपग्रेडेशन के लिए स्वीकृति प्रदान की थी, लेकिन अभी तक इन पर चल रहे निर्माण कार्यों को पूरा नहीं किया गया है और ना ही इन्हें चालू किया जा सका है।
आज लोकसभा में प्रश्न काल के दौरान कालीबंगा ऐतिहासिक स्थल के नजदीक पीलीबंगा रेलवे स्टेशन समेत संसदीय क्षेत्र के अन्य 8 हाल्ट स्टेशनों के जल्द से जल्द पुनर्निर्माण कार्यों के निर्माण की ओर केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित करवाते हुए शीघ्र ही इन कार्यों को किए जाने हेतु अनुरोध किया। pic.twitter.com/u5uAIg0hWl
— Nihal Chand (@nihalchandindia) March 23, 2022
सांसद ने हनुमानगढ़ जिले के ऐतिहासिक कालीबंगा सभ्यता से लगा हुआ मुख्य रेलवे स्टेशन पीलीबंगा को भी जल्द ही अपग्रेड करने की मांग रखी। इस दौरान केंद्रीय रेल मंत्री ने इन सभी मांगों पर शीघ्र कार्रवाही करने का आश्वासन दिया। इस दौरान केन्द्रीय रेल मंत्री ने सांसद निहाल चंद से अलग से मिलकर रेल सेवाओं पर चर्चा करने का कहा।