hellobikaner.in

Share

लोकसभा में रेल सेवाओं को लेकर बोले सांसद

श्रीगंगानगर hellobikaner.in लोकसभा में प्रश्न काल के दौरान बुधवार को श्रीगंगानगर संसदीय क्षेत्र से सांसद व पूर्व राज्यमंत्री निहाल चंद ने पीलीबंगा रेलवे स्टेशन समेत श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ के 8 अन्य रेलवे स्टेशनों के अपग्रेडेशन का मामला संसद में उठाया।

उन्होंने सदन में केन्द्रीय रेल मंत्री के समक्ष कहा कि रेलवे विभाग द्वारा उनके संसदीय क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों जोड़कियां, हिरणावाली, बुगलांवाली, दलपतसिंहपुरा, जोरावरपुरा, बुग्गियां व फतेहसिंहवाला, मसानीवाला, मोहननगर आदि को वर्ष 2018 में अपग्रेडेशन के लिए स्वीकृति प्रदान की थी, लेकिन अभी तक इन पर चल रहे निर्माण कार्यों को पूरा नहीं किया गया है और ना ही इन्हें चालू किया जा सका है।

सांसद ने हनुमानगढ़ जिले के ऐतिहासिक कालीबंगा सभ्यता से लगा हुआ मुख्य रेलवे स्टेशन पीलीबंगा को भी जल्द ही अपग्रेड करने की मांग रखी। इस दौरान केंद्रीय रेल मंत्री ने इन सभी मांगों पर शीघ्र कार्रवाही करने का आश्वासन दिया। इस दौरान केन्द्रीय रेल मंत्री ने सांसद निहाल चंद से अलग से मिलकर रेल सेवाओं पर चर्चा करने का कहा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page