श्रीगंगानगर hellobikaner उत्तर पश्चिम रेलवे पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 11 जोड़ी रेलसेवाओं में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए मासिक सीजन टिकट (एमएसटी) की सुविधा प्रारंभ कर दिया गया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे की विभिन्न रेलसेवाओं से मासिक सीजन टिकट की सुविधा प्रारंभ की जा रही है।
गाड़ी संख्या 04753/04754, भटिंड-श्रीगंगानगर- भटिंडा, गाड़ी संख्या 04755/04756, श्रीगंगानगर-भटिंडा-श्रीगंगानगर, गाड़ी संख्या 04768/04769, श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर, गाड़ी संख्या 04775/04776, सादुलपुर-हनुमानगढ़-सादुलपुर, गाड़ी संख्या 04847/04848, रतनगढ़-सरदारशहर-रतनगढ़, गाड़ी संख्या 04849/04850, रतनगढ़-चुरू-रतनगढ़, गाड़ी संख्या 04867/04868, रतनगढ़-सरदारशहर-रतनगढ़, गाड़ी संख्या 04871/04872, मेड़ता सिटी-मेड़ता रोड़-मेड़ता सिटी, गाड़ी संख्या 04883/04884, मेड़ता रोड-मेड़ता सिटी-मेड़ता रोड, गाड़ी संख्या 09695/09696, मारवाड़-मावली-मारवाड़ व गाड़ी संख्या 04858/04857, चुरू-सीकर-चुरू, इन 11 जोड़ी रेल सेवाओं सहित उत्तर पश्चिम रेलवे पर अभी तक 70 जोड़ी (कुल 140) रेल सेवाओं में मासिक सीजन टिकट की सुविधा प्रारंभ कर दी गई है।