Share
लायंस क्लब उड़ान, पुष्करणा महिला मंडल एवं श्रीराम अस्पतालके सयुक्त तत्वावधान
विशाल निशुल्क बहु उद्देशिय चिकित्सा शिविर रविवार को

बीकानेर, पुष्करणा महिला मंडल एवं लायंस क्लब उड़ान के सयुक्त तत्वावधान मे एक विशाल निशुल्क बहु उद्देशिय चिकित्सा शिविर का आयोजन 19 फरवरी को समय शुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आर ई एस किड्स नथूसर गेट मे होने जा रहा है ! अध्यक्ष अर्चना थानवी ने बताया कि इस शिविर का मकसद शहर के अन्दरूनी क्षेत्र मे स्वस्थ के प्रती जागरुकता का प्रचार कर एक स्वस्थ समाज का निर्मांण कर ने कि ओर एक सार्थक कदम है ! इस शिविर का आयोजन श्रीराम अस्पताल व बीकानेर लेबोरेटरी के सहयोग से किया जायेगा !

अगर आपको किसी भी प्रकार का दर्द है ! आपको दांतो की तकलीफ है ! आपके बच्चे को कोई तकलीफ है ! आपको शुगर जाँच करवानी है ! आपको अपने खान पान को बेलेंस करना है या आपको मोटापे से निजात पानी है तो पुष्करणा महिला मंडल एवं लायंस क्लब उड़ान व श्रीराम अस्पताल आपकी सभी समस्याओ के निवारण हेतु 19 फरवरी रविवार को अधिक से अधिक इस अवसर का लाभ उठाये

इस शिविर मे डा राहुल हर्ष व डा. एम पी खत्री ,शिशु रोग विशेषग्य डा एल सी बेद , दन्त रोग विशेषग्य डा गुरजीत कौर ,अस्थी रोग विशेषग्य डा राकेश वर्मा,डा. हरमीत सिंह नशा मुक्ती विशेषग्य, लेप्रोस्कोपी सर्जन डा बलवान सिह , दर्द रोग विशेषग्य डा प्रवेश तनेजा ,स्त्री रोग विशेषग्य डा. संतोष सुथार व डा विजय लक्षमी व्यास ,डायटीशियन डा ममता सिह अादि अपनी सेवाये प्रदान करेंगे ! शिविर मे ब्लड शुगर व अन्य जाँच भी निशुल्क की जायेगी

About The Author

Share

You cannot copy content of this page