लायंस क्लब उड़ान, पुष्करणा महिला मंडल एवं श्रीराम अस्पतालके सयुक्त तत्वावधान
बीकानेर। लायंस क्लब उड़ान और पुष्करणा महिला मंडल की ओर से रविवार को नत्थूसर गेट स्थित आरईएस किड्स स्कूल में बहुउद्देशीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान २४२ लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया और ६८ मधुमेह रोगियों की निशुल्क जांच की गई।
लायंस क्लब उड़ान की अर्चना थानवी ने बताया कि शिविर श्रीराम हॉस्पीटल के सहयोग से आयोजित किया गया था। इस शिविर में महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. संतोष सुथार, डॉ. विजयलक्ष्मी व्यास, फिजिशियन डॉ. एम.पी. खत्री, डॉ. राहुल हर्ष, सर्जन डॉ. बलवान सिंह, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश वर्मा, दर्द रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवेश तनेजा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. एल.सी. बैद, दंतरोग विशेषज्ञ डॉ. गुरजीत कौर, डायटिशियन डॉ. ममता सिंह और नशा मुक्ति डॉ. हरमीत सिंह और बीकानेर लेबोरेटरी के तकनीशियन नवरतन भादाणी ने सेवा दी।
इससे पहले शिविर का उद्घाटन लायंस क्लब के पूर्व प्रांतपाल प्रोफेसर सुमेरचंद जैन, भारत स्काउट गाइड की उपाध्यक्ष डॉ. विमला विश्वनाथ मेघवाल, समाजसेवी राजेश चूरा और भाजपा नेता नरेश जोशी थे। शिविर में उड़ान सदस्य निर्मला अग्रवाल, अर्चना सावनसुखा,कमला चौधरी, सोनिया चांदना, नीलम आचार्य, सीमा पुरोहित, पुष्करणा महिला मंडल की मीनाक्षी हर्ष, सेणुका हर्ष, वंदना पुरोहित, गायत्री आचार्य, रेखा आचार्य, गायत्री व्यास, कृष्णा व्यास और अनामिका थानवी ने सहयोग किया।