Share

बीकानेर। नयाशहर थाना इलाके के नामी हिस्ट्रीशीटर बबलू शेख उर्फ मेहबूब अली की लाश बुधवार की रात उसके मकान में संदिग्ध हालातों में बरामद हुई। बताया जाता है कि मुक्ता प्रसाद के पास राजीव नगर कच्ची बस्ती में रहने वाला 40 वर्षीय बबलू शेख रात को अपने रामपुरा बस्ती स्थित ससुराल से घर आया था। उसकी पत्‍नी लक्ष्मी नायक ने हत्या की आंशका जताते हुए ससुराल पर केस दर्ज कराया है।

लक्ष्मी देवी ने पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि मेरा पति बबलू शेख उर्फ मेहबूब अली रात करीब आठ बजे अपने घर गया था, जहां फारूख, ओम प्रकाश, बाबु, कालू, मेरी ननद कमला देवी और सास भंवरी देवी वगैरहा ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। नयाशहर थाना प्रभारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया लक्ष्मी देवी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज मृतक बबलू शेख के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि बुधवार रात थाने में पीबीएम चौकी पुलिस के जरिये सूचना मिली थी, बबलू शेख के परिजन उसे मृत अवस्था में पीबीएम होस्पीटल लेकर आये है। जानकारी में रहे कि बबलू शेख उर्फ मेहबूब अली पुत्र रोशन अली नया शहर का नामी हिस्ट्रीशीटर था। इसके खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट, लूटपाट के कई केस दर्ज थे।

यह न्यूज़ भी पढ़े : 

प्रो. हर्ष को मिला यूएनई का विशिष्ट भूतपूर्व छात्र पुरस्कार, पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले भारतीय बने
लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म करने का आरोप, मामला दर्ज
बिना अनुमति के जुलूस पर रहेगी पाबंदी, धारा 144 के तहत लगाए विभिन्न प्रतिबंध

About The Author

Share

You cannot copy content of this page