Share

मुस्लिम महासभा राजगढ़ चूरु व मानवाधिकार जर्नलिस्ट के संयुक्त तत्वाधान में कुलभूषण जाधव के समर्थन में पाकिस्तान का पुतला जला कर विरोध प्रदर्शन किया गया
हैलो बीकानेर, राजगढ़ चूरु, अविनाश आचार्य,। मुस्लिम महासभा तहसील इकाई राजगढ़ एंव जिला चूरु शाखा तथा मानवाधिकार जर्नलिस्ट एसोसिएशन राजस्थान टीम के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं तथा समस्त मुस्लिम समुदाय व सर्व-समाज के लोगों की ओर से आज दिनांक 15-अप्रैल-2017 वार- शनिवार दोपहर 1:00PM बजे राजगढ़ में स्थित शीतला मार्केट में कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान की सैन्य अदालत द्वारा मौत की सजा सुनाये जाने पर पाकिस्तान के विरूद्ध नारे बाजी कर विरोध प्रदर्शन किया गया व पाकिस्तान का पुतला जला कर भारतीय राजनयिक कुलभूषण जाधव के समर्थन में उनको भारत वापसी की मांग कर नारे बाजी की गई व राष्ट्रपत्ती प्रणब मुखर्जी के नाम ज्ञापन भेजा गया गया, इस दौरान जामा मस्जिद से लेकर शीतला मार्केट तक पाकिस्तान मुर्दाबाद, नवाज शरीफ मुर्दाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद, कुलभूषण जाधव को वापस लाओ, आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाये गए, आप सभी को अवगत करवा दें कि पाकिस्तान की सैन्य अदालत द्वारा भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को मौत की सजा सुनाने पर भारत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है…इसी कड़ी को बढ़ाते हुए आज राजगढ़ (चुरू) में मुस्लिम समुदाय के सभी लोगों ने व मुस्लिम महासभा संगठन, मानवाधिकार जर्नलिस्ट एसोसिएशन प्रदेश टीम ने पाकिस्तान का कड़ा विरोध किया, व जल्द से जल्द कुलभूषण जाधव की भारत वापसी की मांग उठाई है, व सर्व-समाज के लोगों द्वारा कहा गया कि पाकिस्तान की गलत हरकतें अब हम बर्दास्त नहीं करेंगे पाकिस्तान के द्वारा कुलभूषण जाधव को जल्द से जल्द रिहा करना पड़ेगा, इस दौरान पाकिस्तान के विरोध प्रदर्शन में मानवाधिकार जर्नलिस्ट के राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष इमरान बेग़, कार्यालय प्रभारी आरिफ़ खान, मुस्लिम महासभा जिलाध्यक्ष मोहसिन खान, तहसील अध्यक्ष इमरान खींची, उपाध्यक्ष बासित अली, नसीम कुरैशी, मुस्लिम महासभा के राष्ट्रीय सचिव इमरान मुग़ल, हैदर अली, सुलेमान पार्षद, फारूक खींची, आरजू खान, शक़ील शेख़, गुल्फान शेख़, इमरान बेल्ली, क्यूम गहलोत, अश्विन पूनियां, रोहित पूनियां, सज्जन, अकबर चौहान, सलाउद्दीन लुहार, डी.पी वर्मा, असलम बिहारी, मोहसिन, आफताब, याकूब अली, अकरम चौहान, इमरान आदि लोग उपस्थित रहे ।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page