बीकानेर hellobikaner.in श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में कल यानि बुधवार को रात करीब 9 बजे के आसपास आसमान में एक चमकीली चीज दिखाई देने लगी। आपको बता दे ये क्षेत्र पाकिस्तान बॉर्डर इलाके में आता है।
इस चमकीली चीज को आसमान में देख के एक बार तो लोग हैरान हो गए, बताया जा रहा है की आसमान में तेज घमाके के साथ ये तेज चमकीली रोशनी दिखाई दी थी। लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया, सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
लेकिन इस घटना की प्रशासन ने पुष्टि नहीं की है, लोगो के अनुसार ये रोशनी रोकेट नुमा दिखाई दे रही थी। यह भी बताया जा रहा है यह रोशनी सूरतगढ़ के अलावा बीकानेर, खाजूवाला और रावला तक यह रोशनी दिखाई दी।
सूत्रों के हवाले से ये जानकारी मिली है कि 8-10 आग के गोलों का यह समूह सूरतगढ़ के आसमान से गुजरा था। पाकिस्तान के बॉर्डर क्षेत्र की तरफ यह रोशनी जाती हुई दिखाई दी थी। यह आग के गोले उल्का पिंड है या कुछ ओर इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है।