Share

लूणकरनसर। नानूराम संस्कर्ता राजस्थानी साहित्य सम्मान कवि.आलोचक डॉ नीरज दइया को उनकी काव्य.कृति ‘पाछो कुण आसी’ के लिए दिया मंगलवार 27 दिसम्बर को प्रदान किया जाएगा। सम्मान समिति के संयोजक साहित्यकार रामजीलाल घोड़ेला एवं शिवराज संस्कर्ता ने बताया कि कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ मदन सैनी मुख्य अतिथि डॉण् मंगत बादल सहितए विशिष्ट अतिथि कवि.पत्रकार डॉ हरिमोहन सारस्वतए वरिष्ट उद्घोषक शायर राजेश चड्ढ़ा एवं साहित्यकार प्रमोद कुमार चमोली द्वारा डॉ नीरज दइया का सम्मान अभिनंदन संस्कर्ता की कर्मस्थली ग्राम कालू में होगा।
डॉ मदन गोपाल लढ़ा ने बताया कि सम्मानित साहित्यकार डॉण् नीरज दइया राजस्थानी और हिंदी के वरिष्ठ कवि.आलोचक के रूप में पहचाने जाते हैं। कालू में नानूराम संस्कर्ता के साथ अपनी राजकीय सेवाओं के दौरान काफी समय नीरज दइया ने गुरुजी के सानिध्य में गुजारा था। कार्यक्रम में नीरज दइया अपनी स्मृतियों को साझा करेंगे वहीं डॉण् दइया की कविता.यात्रा और पुरस्कृत पुस्तक पर युवा कवि राजूराम बिजारणियां का पत्रवाचन होगा। कार्यक्रम का संचालन युवा लेखक कमल किशोर पिंपलवा करेंगे।
शिवराज संस्कर्ता ने बताया कि प्रति वर्ष दिया जाने वाला यह सम्मान पूर्व में राजस्थानी के साहित्यकार मनोज कुमार स्वामीए कवयित्री मोनिका गौड़ए व्यंग्यकार नागराज शर्माए निबंधकार डॉ कृष्णलाल बिश्नोई को अर्पित किया जा चुका है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page