बीकानेर hellobikaner.in कोरोना महामारी के दौरान भगवान के मंदिर भी आमजन के लिए बंद पड़ें है। राजस्थान सरकार के द्वरा गया त्रिस्तरीय जन अनुशासन लॉकडाउन के दौरान नरसिंह जयंती का आयोजन बीकानेर में मंदिरों मे ही प्रतीकात्मक लीला के रूप में मनाया गया।
बीकानेर मे हर साल सैकड़ों भक्तों के बीच आयोजित होने वाली नरसिंह जयंती का पहली बार इस तरह से आयोजन हुआ। शहर के डागा चौक स्थित नृसिंह मंदिर, लखोटिया चौक, लालाणी व्यासों का चौक सहित मंदिरों में भी पूजन-अभिषेक किए गए और शाम को प्रतीक स्वरूप मंदिरों के अंदर ही नरसिंह लीला कोरोना गाइड लाइन के पालना करते हुवे आयोजित हुई।
हैलो बीकानेर टीम को लखोटिया चौक निवासी डॉ चंद्र शेखर श्रीमली ने बताया की पहले नरसिंह जयंती पर लखोटिया चौक स्थित नरसिंह मंदिर में दिन भर भगवान नरसिंह का पूजन-अभिषेक का सिलसिला सुबह से जारी रहा। भगवान नृसिंह की प्रतिमा का शृंगार किया गया। शाम को मंदिर परिसर के अंदर ही प्रतीकात्मक रूप से हरिणाकश्यप वध की लीला हुई। नरसिंह लीला के दौरान बीकानेर के उद्घोषक ज्योति प्रकाश रंगा ने नरसिंह महोत्सव से जुड़ी आध्यात्मिक घटनाओं का विस्तार से वर्णन किया।