प्रकृति संरक्षण रैली ने किया जागरूक
हैलो बीकानेर। गोपेश्वर बस्ती स्थित श्री गोपेश्वर विद्यापीठ एवं डिसेंट किड्स स्कूल द्वारा आयोजित किए जा रहे प्रकृति संरक्षण सप्ताह ‘प्रवाह’ के तहत शनिवार को पांचवें दिन डिसेंट किड्स स्कूल में प्रकृति संरक्षण प्रदर्शनी लगाई गई। विद्यापीठ के समन्वयक गिरिराज खैरीवाल ने बताया कि प्रदर्शनी में जल, ध्वनि, ऊर्जा, स्वच्छता, रासायनिक एवं वायु संरक्षण संबंधी प्रदूषणों से बचाव के लिए मॉडल, पोस्टर, स्लोगन, चार्ट और नाट्य प्रदर्शन कर प्रकृति के संरक्षण के संदेश दिए गए हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोडा़ ने प्रदर्शनी के अवलोकन करने के बाद कहा कि निश्चित रूप से यह प्रयास श्लाघनीय है और नवाचारों से शैक्षणिक उन्नयन की बेहतरीन मिसाल है। प्रसिद्ध वास्तुविद आर के सुतार ने कहा कि संभागियों की मेहनत, लगन और आत्मविश्वास अत्यंत प्रशंसनीय है। जिला जनसंपर्क अधिकारी हरिशंकर आचार्य ने कहा कि यह प्रदर्शनी प्रकृति के विभिन्न विषयों की जानकारी देने का नायाब उदाहरण है।
प्रकृति के संरक्षण का यह प्रयास अनवरत जारी रहना चाहिए। शाद्वल पाक्षिक के संपादक डॉ अभय सिंह टाक ने कहा कि संभागियों के बौद्धिक व शैक्षणिक विकास का पर्याय है यह प्रदर्शनी अद्भुत और अद्वितीय है। वरिष्ठ पत्रकार जैन लूनकरण छाजेड़ एवं समाज सेवी जतनलाल दूगड़ ने कहा कि सर्वांगीण विकास व प्रदूषणों के प्रति जागरूकता पूर्वक बचाव के संस्कारों के लिए ऐसे आयाम बहुत सार्थक प्रयास है।शिक्षाविद् प्रदीप कुमार कच्छावा, हनुमान छींपा, करनीदान कच्छावा, रमेश बालेचा ने भी निर्णायकों के रूप में प्रदर्शनी का अवलोकन किया और मुक्त कंठ से प्रशंसा की। इस अवसर पर पत्रकार भवानी जोशी, रमेश मोदी, घनश्याम साध, इंद्रा बालेचा इत्यादि ने भी प्रदर्शनी को सार्थक और सकारात्मक बताया। विद्यापीठ की प्रधानाध्यापिका भंवरी देवी ने बताया कि इस अवसर पर बड़ी संख्या में दोनों स्कूलों के अभिभावकों के साथ आम व्यक्तियों ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन कर भूरि-भूरि प्रशंसा की।
‘प्रवाह’ के प्रभारी राणसिंह राजपुरोहित और सह प्रभारी रेखा गुलगुलिया ने बताया कि प्रदर्शनी के बाद प्रकृति संरक्षण रैली निकाली गई। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा सुनील बोडा़, वरिष्ठ पत्रकार जैन लूनकरण छाजेड़, समाजसेवी जतनलाल दूगड़, डॉ अभय सिंह टाक, घनश्याम साध और गिरिराज खैरीवाल ने प्रदर्शनी को डिसेंट किड्स से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। रैली चौपड़ा बाडी, खेतेश्वर बस्ती और गोपेश्वर बस्ती क्षेत्र में घूमते हुए श्री गोपेश्वर विद्यापीठ में संपन्न हुई।