बीकानेर । नयाशहर पुलिस की बङी कार्यवाही, अन्तराज्यीय ऑनलाईन नेटवर्किंग ठग गिरोह का किया पर्दाफाश।नयाशहर सीआई बहादुर सिंह ने बताया कि दिनांक 28.07.17 को परिवादी ममता सोनी निवासी रामपुरा बस्ती ने थाना पर प्रकरण दर्ज करवाया कि आरमएपपी ट्रेड नामक कम्पनी के संचालक राम अग्रवाल द्वारा दो सौ दिन में रूपये दुगुना करने का झांसा देकर ठगी कर करीबन सात लाख रूपये हङप लिये तथा कम्पनी बन्द कर फरार हो गये। जिस पर आपराधिक प्रकरण पंजीबन्द्ध किया। मामले को गम्भीरता से लेकर पुलिस अधीक्षक सवाईसिंह गोदारा व वृत्ताधिकारी नगर किरण गोदारा के दिशानिर्देशानुसार अनुसंधान अधिकारी सब इंस्पेक्टर भजनलाल के नेतृत्व में सत्यपाल कानि., राजेश कानि., बलबीर सिंह कानि. एवं सीआईयू से रामस्वरूप कानि.की टीम गठित की गई। टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए नागपुर पहुँच कर प्रकरण में शामिल मुल्जमान 1. आरएमपी ट्रैड कम्पनी के संचालक रामेश्वर पालीवाल उर्फ राम अग्रवाल पुत्र जेठमल उम्र 25 साल जाति पालीवाल निवासी बाप जिला जोधपुर 2. सागर सुरेश पुत्र सुरेश सुरूसे उम्र 21 साल निवासी नागपुर (महाराष्ट्र), 3. निलेश हरी मौहुर्ले पुत्र हरी मौहुर्ले उम्र 40 साल निवासी हनुमाननगर नागपुर (महाराष्ट्र) को दिनांक 15.03.18 को नागपुर से गिरफ्तार किये। जिनको न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड लिया गया है व जिनसे अनुसंधान किया जा रहा है।