आधार को लेकर अहम खबर आई है। आधार के सत्यापन में अतिरिक्त सुरक्षा के लिहाज से नया फीचर जोड़ा जा रहा है। अब आपके फ्रिंगरप्रिंट के साथ-साथ अपने चेहरे से भी आपके आधार की पहचान होगी। जी हां अब आपका चेहरा को भी पहचान के तौर पर शामिल किया गया है। यानी अब आपकी उंगली और पुतलियों के साथ-साथ अपने चेहरे से भी आधार की पहचान की जाएगी।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडएआई) ने आधार सत्यापन के लिए नए फीचर को एड करने का फैसला किया है। इसके तहत यूआईडएआई ने आधार सत्यापन के लिये उंगली और आंख की पुतलियों के अतिरिक्त चेहरे की पहचान को भी शामिल करने का फैसला किया गया है।
यूआईडीएआई ने चेहरे को आधार के पहचान के तौर पर शामिल करने का फैसला किया है। ये नया सिक्योरिटी फीचर 1 जुलाई से शुरू होगा। प्राधिकरण ने सुप्रीम कोर्ट के आधार की अनिवार्यता के बाद नए फीचर को जोड़ने का फैसला किया है। कोर्ट में पीआईएल पर सुनवाई हुई थी कि आखिर आधार को क्यों अनिवार्य किया जाए, जिसके बाद यूआईडीएआई ने आधार को और सुरक्षित करने का फैसला किया।
प्राधिकरण ने कहा है कि 1 जुलाई से नया फीचर एड होगा और रजिस्टर्ड डिवाइसेज पर ऑथेंटिकेशन के मौजूदा साधनों यानी कि उंगली के निशान, पुतली और ओटीपी के साथ ही एड होगा। यानी इन तीन फीचरों के साथ चेहरे वाला पहचान किसी एक के साथ ही आएगा।
अथॉरिटी के मुताबिक 1 जुलाई से आधार कार्ड धारक की पहचान वेरीफाई करने के लिए फेस फोटो का इस्तेमाल भी किया जाएगा। इसका फायदा उन्हें मिलेगा जिनकी आइरिस या फिंगरप्रिंट ठीक से काम नहीं कर पाती है।
आपको बता दें कि इस फीचर का सबसे ज्यादा फायदा बुजुर्गों को मिलेगा। बुढ़ापे की वजह से कई बार फिंगरप्रिंट में समस्या आती है, लेकिन अब चेहरे से पहचान का फीचर उनके लिए आसान होगा। इन फीचर की सुविधा उन लोगों को मिलेगी, जिनके बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन में फिंगरप्रिंट की वजह से दिक्कतें आती है। कठिन मेहनत करने वाले लोगों के भी उंगली के निशान में समस्या आ जाती है।
इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए आपको एनरोलमेंट सेंटर नहीं जाना होगा। अथॉरिटी अपने डाटाबेस से आपका फेस फोटो लेकर एक्टिवेट करेगा। जिसके बाद आपके चेहरे से भी आपके आधार कार्ड को वेरिफाई कर लिया जाएगा। साभार : वन इंडिया