हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, जयपुर। राजस्थान में चुनाव ख़त्म होते ही नए पश्चिमी विक्षोभ का असर रविवार को कई जिलों में दिखाई दे रहा है। सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। ठंडी हवाओं से चलने से वातावरण भी ठंडा हो गया। 24 घंटो में जैसलमेर, बाड़मेर और जोधपुर में बारिश सम्भावना बन रही है।
📍Rajshathan
Unseasonal rain with #hail is being observed in #Sanchor area of Rajasthan#Rajshathan #rain #hailstorm pic.twitter.com/NZiQWhI0Rw
— Weatherman Uttam (@Gujarat_weather) November 26, 2023
Hailstorm reported from parts of Sanchore in Rajasthan pic.twitter.com/WWwcMjDbjT
— Weatherman Shubham (@shubhamtorres09) November 26, 2023
आज सुबह भी जालोर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ के एरिया में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई। जोधपुर, बीकानेर में रात का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं आया। मौसम केन्द्र जयपुर ने आज बाड़मेर, जालोर, पाली, राजसमंद, जोधपुर, जैसलमेर, गंगानगर, बीकानेर, गंगानगर जिलों में आज रविवार को हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।