हैलो बीकानेर, न्यूज नेटवर्क,www.hellobikaner.in, स्पोर्ट्स डेस्क। मेहमान टीम न्यूजीलैंड ने आज भारत को मुंबई टेस्ट हराकर इतिहास रच दिया है। इससे पहले भारत को किसी भी टेस्ट क्रिकेट सीरीज में क्लीन स्वीप नहीं दिया था।
भारत को न्यूज़ीलैंड ने 25 रनों से हराकर मुंबई टेस्ट तीसरे दिन ही खत्म कर दिया। इससे पहले पहला टेस्ट न्यूजीलैंड ने 8 विकेट जीता, दूसरा टेस्ट 112 रनों से न्यूजीलैंड ने जीता था।
भारत की तरफ से ऋषभ पंत सर्वाधिक 64 रन बनाए। भारत जीतने के लिए 146 रन बनाने थे लेकिन भारत लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाया और सीरीज का अंतिम मैच हार गया। भारत 121 रनों पर ही ऑल आउट हो गया।
भारत ने इस सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन किया और अब भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट टेबल पहले स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। भारत अब ऑस्ट्रेलिया से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया जाएगा।
आपको बता दें आगामी 8 नवंबर से भारत की युवा टीम साउथ अफ्रीका से घर में चार टी 20 मैच खेलेगा।