hellobikaner.in

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, जयपुर। राजस्थान के नवनियुक्त राज्यपाल हरिभाऊ किसन राव बागडे मंगलवार दोपहर जयपुर पहुंचे। बागडे के राजकीय वायुयान से जयपुर हवाई अड्डे पर पहुंचने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया।

 

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी, जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी सहित मंत्रिमंण्डल के अन्य सदस्य, मुख्य सचिव सुधांश पंत, पुलिस महानिदेशक यू आर साहू सहित वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने भी अगवानी की।

 

शर्मा ने बागडे से मंत्रिमण्डल के सदस्यों का परिचय कराया। इस अवसर पर बागडे को आरएसी की बटालियन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और बागडे ने परेड की सलामी ली और सम्मान गारद का निरीक्षण किया।

इसके बाद बागडे का राजभवन पहुंचे जहां उनका भाव-भरा स्वागत किया गया। उन्हें राजभवन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। राजभवन पहुंचने पर राज्यपाल के सचिव गौरव गोयल ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनकी अगवानी की।

बागडे ने राजभवन में सबसे पहले भगवान शिव की पूजा अर्चना की। उन्होंने राजभवन स्थित राज राजेश्वर मंदिर में जलार्पण कर भगवान को बिल्व पत्र और प्रसाद अर्पण कर सबके मंगल की कामना की। राजभवन के अधिकारियों ने उनका स्वागत करते हुए अपना परिचय दिया।

उन्होंने राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र से भी मुलाकात की और मिश्र ने उनकी अगवानी की। उल्लेखनीय है कि  बागडे राजभवन में बुधवार सायं चार बजे आयोजित समारोह में शपथ ग्रहण करेंगे। उन्हें उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश मनिन्द्र मोहन श्रीवास्तव शपथ ग्रहण करायेंगे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page