जयपुर। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री सचिन पायलट ने सोमवार को विधानसभा में बताया कि पंचायत सहायकों के कार्यकाल को आगे बढ़ाने के लिए प्रशासनिक स्वीकृति जारी की जा चुकी है और वित्तीय स्वीकृति प्राप्त होते ही कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया जाएगा।
पायलट ने शून्यकाल में इस संबंध में उठाये गये मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुये बताया कि पंचायत सहायकों के लिए जो व्यवस्था 2 वर्ष पूर्व बनाई गई थी, उसको आगे बढ़ाया जाना चाहिए। इसके अनुसार प्रतिवर्ष इनके कार्यकाल को एक-एक वर्ष के लिए बढ़ाया जाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में 26 हजार 383 पंचायत सहायक हैं, जिनको प्रतिमाह 6 हजार रूपये दिये जा रहे है।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि मई माह के बाद विभाग द्वारा पंचायत सहायकों के कार्यकाल की अवधि एक वर्ष बढ़ाये जाने के लिए प्रशासनिक स्वीकृति जारी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि राज्य वित्त आयोग की एक्शन टेकन रिपोर्ट के बाद जैसे ही वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो जाती है तो इनका कार्यकाल अगले एक साल के लिए बढ़ा दिया जाएगा।