हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, चूरू, मदनमोहन आचार्य , hellobikaner.com महता मल्टीस्पेशलिटी हास्पीटल में 6 वां नि:शुल्क विशाल कैम्प 15 जनवरी को लगाया जायेगा। महता हास्पीटल के निदेशक डॉ. राकेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि राजगढ़ शहर व सादुलपुर उपखण्ड क्षेत्र ग्रामीण की सुविधा के लिए आँखो की सभी बीमारीयों का नि:शुल्क कैम्प महता मल्टी स्पेशलिटी हास्पीटल राजगढ़ को आर्थिक सौजन्य से नेत्र रोग विशेषज्ञय डॉ. राकेश शर्मा डॉ. रणजीत बैनीवाल द्वारा आँखों के मोतिया बिन्द का ऑपरेशन नि:शुल्क किये जायेगे।
डॉ. राकेश शर्मा ने बताया कि 15 जनवरी रविवार को प्रात: 10 से 3 बजे तक महता हॉस्पीटल में विशाल शिविर में ओपीटी सेवाएं भी हड्डी व जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप कुमार,मडिसिन व जनरल फिजीशियन डॉ. भुवनेश कुमार, जनरल सर्जन डॉ. आलोक गोयल, कान नाक व गला रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक परमार, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश शर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ जैन पूनियां, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. पावन शुक्ला आदि अपनी सेवाएं देगें।
डॉ. राकेश शर्मा ने बताया कि मुख्य मंत्री चिरंजीव स्वास्थ्य योजना ई सी एच एस कार्ड धारकों का हड्डीयों के आपरेशन कान,नाक व गला के आपरेशन व सभी प्रकार के जनरल आपरेशन नि: शुल्क कियें जायेगें मरीज अपना आधार कार्ड व मोबाइल नम्बर साथ लायें।