आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी
जयपुर hellobikaner.in राजस्थान के भीलवाड़ा में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने नगर परिषद की पार्षद लक्ष्मी देवी सेन एवं उसके पति मुकेश सेन को डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में आज गिरफ्तार कर लिया।
ब्यूरो के निरीक्षक नरसीलाल मीणा ने बताया कि गुढा का खेड़ा बरसनी निवासी और महालक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोपराइटर एवं नगर परिषद के ठेकेदार सुवालाल ने ब्यूरो में शिकायत दी कि उसे वार्ड संख्या 29 काशीपुरी में विष्णु जलपान गृह के पास नाला निर्माण कार्य का मिले काम को शुरू की एवज में पार्षद लक्ष्मी देवी सेन एवं उसके पति मुकेश सेन ने डेढ़ लाख रुपए की मांग कर रहे हैं।
शिकायत का सत्यापन के के बाद परिवादी एवं ठेकेदार सुवालाल कुमावत डेढ़ लाख रुपए (एक लाख 20 हजार का चेक और 30 हजार नकद) लेकर विष्णु जलपान गृह के पास पहुंचा जहां उससे पार्षद पति मुकेश सेन ने चेक और रुपए ले लिए। इसी दौरान ब्यूरो की टीम पार्षद पति को चेक एवं रुपए सहित दबोच लिया। उन्होंने बताया कि रिश्वत की मांग करने पर पार्षद लक्ष्मी देवी सेन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।