बीकानेर। सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स योजना के तहत सभी पेंशनर्स जो विभिन्न योजनाओं से जुड़े हुए हैं और इसका लाभ ले रहे हैं, उनका शत-प्रतिशत वार्षिक सत्यापन किया जाना हैं।
जिला कोषाधिकारी पवन कस्वां ने बताया कि मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन सम्मान योजना (राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना), मुख्यमंत्री एकलनारी सम्मान पेंशन योजना (राज्य विधवा पेंशन योजना), मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना (राज्य विकलांग पेंशन योजना), इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तजन पेंशन योजना में से किसी भी योजना में पेंशन प्राप्त कर रहे सभी लाभार्थियों का शत-प्रतिशत वार्षिक सत्यापन किया जाना है।
कोषाधिकारी कस्वां ने बताया कि इन योजनाओं से पेंशन प्राप्त कर रहे सभी पेंशनर्स पेंशन स्वीकृतकत्र्ता अधिकारी नगरपालिका, नगर परिषद, नगर निगम, पंचायत समिति, उपखण्ड अधिकारी के कार्यालय में अथवा नजदीकी ई-मित्र या राजीव सेवा केन्द्र पर पेंशन स्वीकृति आदेश (पीपीओ) की फोटोप्रति के साथ सम्पर्क कर भौतिक सत्यापन की कार्यवाही कराएं, ताकि सतत् पेंशन भुगतान में किसी प्रकार की रूकावट न आयें।