Share

हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, www.hellobikaner.in, बीकानेर। जगदगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के बीकानेर आगमन के उपलक्ष्य में सनातन धर्म रक्षा मंच के बैनर तले जंगलेश्वर मंदिर के पास स्थित शिवा-सदन में बुधवार से श्रीमद्भागवत ​कथा सप्ताह शुरू हुआ।

दोपहर को तीन बजे संतोषानंद सरस्वती महाराज ने श्रीमद्भागवत कथा का पूजन करवाया। इसके बाद शुरू हुई कथा में कथावाचक श्रीमरुनायक व्यास पीठाधीश्वर पंडित भाईश्री ने भक्ति, ज्ञान,वैराग्य कथा का वर्णन किया। पंडित भाईश्री ने कहा, भागवत पुराणों का शिरोमणि है।

उन्होंने भगवान के 24 अवतारों का वर्णन, कुंती स्तुति, भीष्म स्तुति, राजा परीक्षित का जन्म एवं शुकदेव जी आगमन के चरित्र वर्णन कर किया। इस मौके पर मुख्य यजमान के रूप में सतीश मक्कड़ ने सप​ित्नक पूजन करवाया। कथा में पंडित तरुण सागर व्यास, कन्हैयालाल भाटी, बाला स्वामी, मंजू गोस्वामी, जयश्री भाटी, सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित, वरुण शर्मा, पुखराज सोनी, पार्षद सुधा आचार्य, अशोक सुथार, राजेश कुलरिया, सरस्वती भार्गव, विजय लक्ष्मी, श्रुति बागड़ी, प्रियंका मोदी, उषा गहलोत आदि का सहयोग रहा।

6 से 12 जून तक चलेगी दो निशुल्क बसें :
सनातन धर्म रक्षा मंच की ओर से श्रीमद्भागवत कथा और धर्मसभा में दूर से आने वाले लोगों के लिए बसों की निशुल्क व्यवस्था की गई है। श्रीमद्भागवत कथा के दौरान दो बसें लोगों को लेकर पहुंचेगी। पहली बस उदयरामसर, भीनासर बस स्टैंड, किसमीदेसर, महावीर चौक और गंगाशहर से दोपहर 2 बजे रवाना होकर कथास्थल पर पहुंचेगी।

वहीं दूसरी बस विश्वकर्मा मंदिर, पूगल रोड से दोपहर 2 बजे रवाना होकर पूगल फांटा, राम मंदिर, एमएम ग्राउंड, गोकुल सर्किल, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, करमीसर, लेघा बाड़ी और सुजानदेसर होते हुए कथा स्थल पहुंचेगी। 12 जून को शाम चार बजे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की धर्मसभा के लिए भी ये बसें निशुल्क चलेगी। विदित रहे कि 11 जून को शाम को पुष्करणा स्टेडियम से जगदगुरु का ​काफिला वाहन रैली से जंगलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page