Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क ,इंदौर hellobikaner.com आज राम नवमी पर इंदौर में एक बड़ा हादसा हो गया है। रामनवमी की ख़ुशी में एक दुखद खबर सामने आई है। हादसे होने से अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया है। यह हादसा सुबह 11 बजे के आसपास हुआ।

 

 

इंदौर का प्राचीन बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर पर लोग रामनवमी के अवसर पर आरती और पूजा करने आये थे और मंदिर में यज्ञ चल रहा था की अचानक कुएं की छत धंसने से काफी सख्यां में लोग बावड़ी में गिर गए। बताया जा रहा है की उस समय 100 से अधिक लोग वहां मौजूद थे।

 

 

जानकारी के अनुसार इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर पर रामनवमी के अवसर पर लोग दर्शन करने लोग आये हुए थे। इस दौरान 10 साल पुरानी बावड़ी के कुआ बना हुआ जिस की छत पर खड़े लोग छत गिरने से लोग बावड़ी में गिर गए बताया जा रहा है की बावड़ी में पानी में भी है।

 

मौके पर पुलिस और नगर निगम की टीम मौके पर पहुच गई गई और लोगों को बावड़ी से बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया गया है कुछ लोगों को बावड़ी से निकाल भी लिया गया है। मौके पर अम्बुलेंस मौजूद है। 40 लोगों की टीम लोगों को बचाने का काम कर रही है।

 

भारतीय जनता पार्टी से सांसद शंकर लालवानी के अनुसार 6 लोगों को सकुशल बावड़ी से बाहर निकाल लिया गया है और लोगों को निकालने का काम जारी है। घटना स्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मौके पर NDRF की टीम भी पहुँच गई है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page