हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क ,इंदौर, hellobikaner.com आज राम नवमी पर इंदौर में एक बड़ा हादसा हो गया है। रामनवमी की ख़ुशी में एक दुखद खबर सामने आई है। हादसे होने से अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया है। यह हादसा सुबह 11 बजे के आसपास हुआ।
इंदौर का प्राचीन बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर पर लोग रामनवमी के अवसर पर आरती और पूजा करने आये थे और मंदिर में यज्ञ चल रहा था की अचानक कुएं की छत धंसने से काफी सख्यां में लोग बावड़ी में गिर गए। बताया जा रहा है की उस समय 100 से अधिक लोग वहां मौजूद थे।
जानकारी के अनुसार इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर पर रामनवमी के अवसर पर लोग दर्शन करने लोग आये हुए थे। इस दौरान 10 साल पुरानी बावड़ी के कुआ बना हुआ जिस की छत पर खड़े लोग छत गिरने से लोग बावड़ी में गिर गए बताया जा रहा है की बावड़ी में पानी में भी है।
8 devotees, including two children rescued so far. 10-15 devotees could still be trapped inside the collapsed structure. #Indore @makarandkale pic.twitter.com/yDrsxk2z4Q
— Utkarsh Singh (@utkarshs88) March 30, 2023
मौके पर पुलिस और नगर निगम की टीम मौके पर पहुच गई गई और लोगों को बावड़ी से बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया गया है कुछ लोगों को बावड़ी से निकाल भी लिया गया है। मौके पर अम्बुलेंस मौजूद है। 40 लोगों की टीम लोगों को बचाने का काम कर रही है।
At least 25 people were feared trapped after a stepwell collapsed at Shree Beleshwar Mahadev Jhulelal temple in #MadhyaPradesh's #Indore.
Police said at least seven people have been rescued so far.#BeleshwarMahadev pic.twitter.com/pWe8VX20od
— IANS (@ians_india) March 30, 2023
भारतीय जनता पार्टी से सांसद शंकर लालवानी के अनुसार 6 लोगों को सकुशल बावड़ी से बाहर निकाल लिया गया है और लोगों को निकालने का काम जारी है। घटना स्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मौके पर NDRF की टीम भी पहुँच गई है।