बीकानेर hellobikaner.in शहर में होली की उमंग परवान पर है, हर तरह लोग होली के रंग में रंगे हुए नज़र आ रहे है। #BikanerHoli पूरे भारत में अपने आयोजनों और मस्ती भरे माहौल के वजह से पहचानी जाती है। यहाँ के आयोजन देखने के लिए लोग भारत के अन्य शहरों से पधारते है।
यहाँ का एक आयोजन अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान रखता है वो है फागणिया फुटबॉल, आज बीकानेर के धरनीधर मैदान में होली के अवसर पर फागणिया फुटबॉल का आयोजन हुआ। यह आयोजन पहले बीकानेर के पुष्करणा स्टेडियम खेला जाता था पिछले कई वर्षो से अब यह मैच धरणीधर मैदान में आयोजित हो रहा है।
होली के अवसर पर आयोजित होने वाले इस फगानियाँ फुटबाल मैच में राजनेता, फिल्मी सितारे, देवी-देवता, खिलाड़ी व राक्षस सहित अनेकों ने स्वांग बनकर ‘फागणिया फुटबॉल’ खेला।
फागणिया फुटबॉल आयोजन समिति के अध्यक्ष व मैच में रेफरी की भूमिका निभा कन्हैयालाल रंगा व सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया की मैच विचित्र वेशभूषा पहने स्त्रियों की टीम तथा पुरुषों की टीम के बीच हुआ । इस मैच के लिए 32 से अधिक लोगों ने स्वांग बनकर हिस्सा लिया।
चर्चित चेहरे– व्लादिमीर पुतिन, जेलेंस्की, बाइडेन, नरेंद्र मोदी, योगी आदित्यनाथ, दीपिका पादुकोण, कंगना राणावत, कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट, रणवीर कपूर, रितिक रोशन, सलमान खान, अक्षय कुमार तथा अल्लू अर्जुन के साथ-साथ देवी देवताओं, वसुंधरा राजे ,साईं बाबा, कश्मीरी पंडित इत्यादि के स्वांग बनकर भाग लिया। इस आयोजन के दौरान मंच संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।