जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस के एक और मामला सामने आया है। भीलावाड़ा में एक प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर कोरोना से संक्रमित मिले हैं। जानकारी मिलने से पहले वे कई मरीजों से भी मिले, इस वजह से सभी की स्क्रीनिग की जा रही है। वहीं, भीलावाड़ा में सभी मार्केट बंद करने के लिए भी लोगों को सूचित किया जा रहा है और जिले की सीमाएं सील कर दी गई हैं।
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा
भीलवाड़ा के एक प्राइवेट अस्पताल में डॉक्टर लगातार मरीजों को देख रहे थे। उनके साथ काम करने वाले सात लोग भी कोरोना संदिग्ध है। जिन्होंने पिछले तीन दिनों में कई मरीज भी देखे थे। जिस अस्पताल में डॉक्टर काम करते थे उसके एक किलोमीटर के दायरे में कर्फ्यू लगाने की भी सूचना है। चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने भी मुख्यमंत्री के साथ मीटिंग के बाद भीलवाड़ा के हालात के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा में एक प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर पॉजिटिव आए हैं, इसलिए भीलवाड़ा के बॉर्डर सील करने की बात कही गई है।
भीलवाड़ा पुलिस