hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, जयपुर। राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लगने के बाद गत 17 दिनों में प्रदेश में लगभग 304 करोड़ रुपए मूल्य की अवैध शराब, नगदी एवं अन्य सामग्री जब्त की गई है जो गत विधानसभा चुनाव के समय की जब्ती से अब तक 433 प्रतिशत अधिक हैं।

 

 

 


राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के अनुसार प्रदेश में अलग-अलग एजेंसियों की ओर से जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है। इस दौरान सर्वाधिक जयपुर जिले में 54़ 53 करोड़ रुपए मूल्य की अवैध सामग्री जब्त की गई। इसी तरह उदयपुर में 17़ 86 करोड़, अलवर में 15़ 86 करोड़, भीलवाड़ा में 14़ 43 करोड़, बांसवाड़ा में 14़ 36 करोड़, जोधपुर में 13़ 53 करोड़, चित्तौड़गढ़ में 11़ 66 करोड़, बाड़मेर में 11़ 44 करोड़, नागौर में 10़ 91 करोड़, बूंदी में 10 करोड़, गंगानगर में 9़ 64 करोड़ एवं हनुमानगढ़ जिले में 9़44 करोड़ रुपए की अवैध सामग्री जब्त की गई। इसी तरह अन्य जिलों में अवैध सामग्री जब्त की गई।

 

 


उन्होंने बताया कि पिछले चौबीस घंटों में सात जिलों उदयपुर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, जोधपुर, सिरोही, नागौर एवं जालोर में एक करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की अवैध सामग्री जब्त की गई हैं।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page