नई दिल्ली hellobikaner.in भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की नई लहर के बीच देश में पिछले 24 घंटे में 1,829 नये मामले सामने आये हैं और इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या चार करोड़ 31 लाख 27 हजार 199 हो गई है।
वहीं, इस अवधि में 33 लोगों की मौत हुई है, जिन्हें शामिल करते हुए महामारी की चपेट में आकर अब तक दम तोड़ने वालों की संख्या पांच लाख 24 हजार 293 तक पहुंच गई है।इस बीच, देश में जारी कोविड टीकाकरण अभियान में अब तक 191.65 करोड़ से अधिक टीके लग चुके हैं। देश में रविवार को 14,97,695 टीके लगाए गए।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 2,549 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 25 लाख 87 हजार 259 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.75 प्रतिशत है। वहीं, सक्रिय दर 0.04 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है।केरल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 71 घटकर 3,331 रह गये हैं। इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 364 बढ़कर 64,75,066 हो गयी जबकि मृतकों की संख्या 69434 है।
अमेरिका में कोरोना वायरस बीमारी से मरने वालों की संख्या 10 लाख पार
जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने बुधवार को दावा किया कि अमेरिका में कोरोना वायरस बीमारी से मरने वालों की संख्या आधिकारिक तौर पर 10 लाख की संख्या को पार कर गई है।विश्वविद्यालय के अनुसार अमेरिका में मौतों की संख्या वर्तमान में 10,00,167 है और कोरोना मामले 8,27,20,354 है।
विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा,“जॉन्स हॉपकिन्स कोरोना वायरस रिसोर्स सेंटर के आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका ने आधिकारिक तौर पर आज 10 लाख कोविड -19 मौतों की सूचना दी।”मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि अमेरिका ने 33 करोड़ आबादी में से आठ करोड़ से अधिक कोविड मामले दर्ज किए हैं।पहला पुष्ट मामला 20 जनवरी 2020 को सामने आया था जब एक व्यक्ति ने चीन के वुहान से सिएटल के लिए उड़ान भरी