Share

बीकानेर hellobikaner.in बीएसएनएल कर्मचारीेयों व अधिकारीयों के सयुक्त मंच एयूएबी ,नयी दिल्ली के राष्ट्रीय आहवान के तहत आज दिनांक 03.03.2022 को बीकानेर मे भी पब्लिक पार्क स्थित महाप्रबन्धक, बीकानेर व्यवसाय क्षेत्र कार्यालय के गेट पर एयूएबी के बैनर तले विभिन्न यूनियनो के कर्मचारी व अधिकारी राष्ट्रव्यापी आहवान के तहत सामुहिक प्रदर्शन किया।

एयूएबी ,बीकानेर के जिला प्रवक्ता ताहिर हुसैन ने बताया कि यह पद्रर्षन दूरसंचार विभाग नयी दिल्ली द्वारा गाजियाबाद सिथत बीएसएनएल के प्रशीक्षण केन्द्र के अधिग्रहण करने के आदेश के विरुद्व किया गया था जिसकी कीमत 6000 करेाड रुपये है।  जिला प्रवक्ता ताहिर हुसैन ने बताया कि प्रदर्शन  के दौरानएक सभा का आयोजन किया गया।

 

सभा को सम्बोधित करते हुए एयूएबी,बीकानेर के जिला संयोजक गुलाम हुसैन ने कहां कि दूरसंचार विभाग केन्द्र सरकार के निर्देष पर बीएसएनएल की आलीषान बिल्डिगों /भवन आदि को अधिग्रहित कर बैचना चाहती है जिसे सहन नही किया जाएगा।

एयूएबी,बीकानेर के जिला अध्यक्ष उम्मेद सिंह राठौड ने कहां कि केन्द्र सरकार की नीतिओ के कारण बीएसएनएल और कर्मचारियों के दिन प्रतिदिन अंधकारमय होते जा रहे है बीएसएनएल को सभी ने खून पसीने से सींचा है इसे बबार्द नही होने दिया जाएगा तथा इसकी भूमि को किसी भी हालत मे बेचने नही दिया जाएगा चाहे इसके लिए न्यायलय की शरण भी लेनी पडे।

सेवानिवृत यूनियन के जिला सचिव रषीद अहमद ने कहां कि पूुजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए एक नवरत्न कम्पनी की हालत केन्द्र सकार ने खस्ताहाल कर दी। पद्रर्षन मे बीएसएनएईयू के कैलाष खत्री, मौ गुलजार भाटी, मारुफ खान,देव कुमार,जहीर अहमद आदि कर्मचारी शामिल थे।

 

एयूएबी ,बीकानेर के जिला प्रवक्ता ताहिर हुसैन ने बताया कि सभा स्थल पर संचारकर्मियों ने केन्द्र सरकार मुर्दाबाद, संचार मंत्री मुर्दाबाद, कर्मचारी अधिकारी एकता जिन्दाबाद आदि नारे लगाकर अपना रोष व्यक्त किया

About The Author

Share

You cannot copy content of this page