जयपुर hellobikaner.com राजस्थान सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने राजस्थान के से सभी राजकीय चिकित्सा संस्थानों के प्रभारीयों को कोरोना महामारी के संक्रमित रोगियों के ईलाज के प्रति गंभीरता बरतने के निर्देश दिए है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कहा कि अधिकतर डॉक्टर समर्पित भाव से उपचार कर रहे है। ईलाज में लापरवाही की शिकायतों की जांच करवाकर उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
मंत्री ने कहा कि राजस्थान में किसी भी राजकीय या निजी अस्पतालों में कोरोना का सही उपचार की कमी महसूस होने पर विभाग के नियंत्रण कक्ष के 0141-2225624 पर शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। शिकायतों का तुरंत समाधान के लिए अधिकारी भी नियुक्ति की जाकर प्रतिदिन रिपोर्ट ली जाएगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कहा प्राईवेट अस्पताल में कोई परेशानी है तो उसे तुरंत सरकार को बताये।