हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, बीकानेर, hellobikaner.com पुष्करणा क्रिकेट लीग 2023 प्रतियोगिता के तीसरे दिन तीन मुकाबले हुए जिसमें सीरीन सुपरस्टार, श्री द्वारिका और किराडू वॉरियर्स ने जीते अपने मैच जीते।
पहले मैच में सेरेने सुपरस्टार ने पहले बल्लेबाजी करते निर्धारित 15 ओवरों में नौ विकेट खोकर 108 रन बनाए। इसके जवाब में कल्पतरु इलेवन ने निर्धारित 15 ओवरों में चार विकेट खोकर मात्र 99 रन ही बना पाई। सेरेने सुपरस्टार ने ये मैच 9 रनों से जीत लिया। इस मैच के दीपक पुरोहित को मेन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
दूसरा मैच श्री द्वारिका और टीम धरणीधर के बीच खेला गया। श्री द्वारिका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 5 विकेट खोकर इस प्रतियोगिता का अब तक का सर्वाधिक स्कोर 156 रन बनाए। श्री द्वारिका की तरफ से मनीष उपाध्याय ने इस प्रतियोगिता का पहला शतक लगाया और 106 रनों की शानदार पारी खेली। इसके जवाब में टीम धरणीधर मात्र 48 रनों पर सिमट गई। मनीष उपाध्याय इस मैच का मेन ऑफ द मैच चुना गया।
तीसरा और अंतिम मुकाबला किराडू वॉरियर्स और रघुनाथ इलेवन के बीच खेला गया। किराडू वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में 8 विकेट खोकर 113 रन बनाए। इसके जवाब में रघुनाथ इलेवन ने 7 विकेट खोकर निर्धारित 15 ओवरों में 96 रन ही बना पाई। किराडू वॉरियर्स ने अपने दोनों मैच जीत क्वाटर फाइनल में जगह पक्की कर ली। इस मैच के लिए अविनाश पुरोहित को मेन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
आज अथिति के रूप में इंटक नेता हेमंत किराडू, कैलाश छंगाणी (श्री द्वारिका रेस्टोरेंट), एडवोकेट कपिल नारायण पुरोहित और रवि पुरोहित (अम्बर होटल) ने खिलाडियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया। आयोजन से जुड़े दाऊ लाल और दिनेश पुरोहित और अतुल किराडू ने बताया की कल भी तीन मैच खेले जायेंगे। सभी मैचों का यूट्यूब पर लाइव प्रसारण सुबह 8 बजे से शुरू होगा।