बीकानेर। बीकानेर की बेटी ‘शालूÓ के हत्याकांड मामले में बीकानेर एसपी कोठी के आगे प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठी चार्ज कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार यहां महिलाओं को भी जनाना पुलिस के बिना खदेड़ा गया, यहां तक कि लाठी भी भांजी गई। बता दें कि बीकानेर की बेटी ‘शालूÓ हत्याकांड मामले में दिन के बाद अब शाम को भी लोग सड़कों थे जो सार्दुलगंज से कैंडल मार्च निकालकर एसपी की कोठी के आगे पहुंच गए। आरोप है कि एसपी प्रदीप मोहन शर्मा दिन में भी बाहर नहीं आए।
आला अफसर द्वारा प्रदर्शनकारियों से न मिले जाने की बात से नाराज लोग अब रात को उनकी कोठी के आगे आ गए हैं। बताया जा रहा है कि आज दिनभर ज्ञापन दिए गए लेकिन सभी ज्ञापन एएसपी पवन मीणा को देने पड़े। छात्राओं का कहना है कि जब कलेक्ट्रेट परिसर में माहौल गर्मा गया था उसके बाद भी एसपी नहीं आए। लोगों की मांग है कि आरोपियों को सजा मिले। बता दें कि कैंडल मार्च में हजारों लोग है जो दुष्कर्म के बाद हत्या करने वालें दरिंदों को फांसी की सजा देने की मांग कर रही है। हालांकि सदर पुलिस ने आज दिन में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था वहीं एक अन्य अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है।
हर ओर मचा हाहाकार, आंखे नम, हाथ में मोमबत्तियां
बीकानेर की बेटी को न्याय दिलाने को लेकर शहरवासियों द्वारा कैंडल मार्च निकाला जा रहा है। लोगों की आंखे नम है, हाथ में मोमबत्तियां है। अभी-अभी कैंडल मार्च एसपी कोठी के आगे पहुंचा है। शहरवासियों को संबोधित करते वक्त जनसेवक दुर्गासिंह भावुक हो गए है। दुर्गासिंह ने कहा कि साथियों ज्वाला की आग ठण्डी मत पडऩे देना, जब तक बीकानेर की बेटी को न्याय मिले। साथ ही दुर्गासिंह ने कहा कि मां करणी की धरती पर अपराध करने वालो को किसी भी सूरत में बख्सा नहीं जाएगा।