जयपुर। संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फिल्म सुपर-30 के राजस्थान में प्रदर्शन पर राज्य जीएसटी में सम्पूर्ण छूट की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि फिल्म भारतीय गणितज्ञ एवं शिक्षाविद् आनन्द कुमार पर आधारित है जो गरीब पृष्ठभूमि के विद्यार्थियों को आईआईटी संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए निःशुल्क कोचिंग उपलब्ध करवाते हैं। इससे गरीब छात्रों को देश के अग्रणी संस्थानों में प्रवेश का अवसर मिलता है।
धारीवाल ने कहा फिल्म युवाओं और गरीब छात्रों को उच्च प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए उत्साहित करती है। फिल्म के सामाजिक सरोकार से जुड़ी होने के कारण इसके प्रदर्शन पर जीएसटी में छूट की घोषणा की गई है।