जयपुर। हज यात्रा के सफर पर जाने के लिए चयनित आवेदकों को हज की तीसरी किस्त जमा कराने के लिए दिशा निर्देश जारी किये गए हैं। किस्त जमा कराने की अंतिम तिथि 20 जून तय की गई है।
केन्द्रीय हज कमेटी मुम्बई द्वारा इस संबंध में जारी परिपत्रा के अनुसार आवेदक को अपनी रिहायशी श्रेणी के अनुसार किस्त जमा करानी होगी। ग्रीन केटेगिरी को तीसरी किस्त के रूप में 83 हजार 900 रुपये, अजीजिया केटेगिरी के आवेदकों को 46 हजार 850 रुपयेए मदीना रूबात ग्रीन केटेगिरी को 69 हजार तथा मदीना रुबात अजीजिया केटेगिरी के आवेदकों को 31 हजार 950 रुपये जमा कराने होंगे।
यह न्यूज़ पढ़े :
गंदे पानी के नाले में संदिग्ध हालातों में मिली लाश
बीकानेर के गंगाशहर स्थित एक मकान में लगी आग
बीकानेर में फायरिंग कर लूट का प्रयास, एक को दबोचा
एग्जिट पोल पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा …., देखे वीडियो
इसके अतिरिक्त यदि हज यात्राी आईडीबीआई बैंक के जरिये कुर्बानी कराना चाहता है तो किस्त के अतिरिक्त प्रति हज यात्राी 9 हजार 150 रुपये जमा कराने होंगे। रिपिटर के मामले में यह राशि 37 हजार 340 रुपये तथा इन्फेंट के लिए 14 हजार 600 रुपये हैं। साथ ही मिकात के रूप में जोहफा का चुनाव करने वाले यात्रियों को प्रति यात्राी 1 हजार 867 रुपये प्रति यात्राी अतिरिक्त जमा करानी होगी।
परिपत्रा के अनुसार टोंक रुबात की आवासीय सुविधा प्राप्त हज यात्रियों को अदा की गई अतिरिक्त राशि संबंधित यात्राी के खाते में रिफन्ड कर दी जाएगी।
केन्द्रीय हज कमेटी द्वारा जारी दिशा.निर्देशों के अनुसार तीसरी किस्त की राशि हज कमेटी आॅफ इंडिया, मुम्बई के स्टेट बैंक आॅफ इंडिया के खाता संख्या 32175020010 ‘‘फी टाइप‘‘ 25 अथवा यूनियन बैंक आॅफ इण्डिया के खाता संख्या 318702010406009 (हज अकाउन्ट) में अपनी नजदीकी शाखा में जमा कराई जा सकती है।