Share

सीवरेज कार्यों का निरीक्षण कर दिए अधिकारियों को निर्देश

बीकानेर। जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने निगम व रूडसीको के अधिकारियों से कहा कि शहर में चल रहे सीवरेज का कार्यों को निश्चित समय सीमा में पूरी गुणवत्ता के साथ किया जाए तथा कार्यस्थल पर सुरक्षा के सभी इंतजाम होने चाहिए।
गौतम ने गुरूवार को खतूरिया कॉलोनी, व्यास कॉलोनी, जयपुर रोड पर रूडसीको द्वारा अमृत योजना के तहत चलाए जा रहे सीवरेज कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान आयुक्त नगर निगम प्रदीप के गांवडे सहित निगम व आरयूआईडीपी के अभियंता साथ थे। सीवरेज लाइन व चैंबर सड़क की उपरी सतह से जमीन के अंदर जिस गहराई होना चाहिए। जिला कलक्टर ने अभियंताओं को खड्डे में उतार कर स्वयं गहराई को नपवाया। तेज धूप और लू के बीच सहजता से खडे़ रह कर जिला कलक्टर ने गहराई व अन्य मानदण्डों को मापा। एक स्थान पर तो खुदाई कम मिलने पर जिला कलक्टर ने अभियंताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में गुणवत्ता के साथ समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सम्बंधित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
जिला कलक्टर खतूरिया कॉलोनी और व्यास कॉलोनी में अमृत योजना के कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे तो एक भी साइट पर श्रमिक कार्यरत नहीं थे। उन्होंने अभियंताओं से पूछा कि कार्य क्यों रोका गया है। इसका कोई संतोषजनक जवाब अभियंता नहीं दे पाए। उन्होंने कहा कि मई माह तक सभी कार्य पूर्ण हो जाए और जो खुदाई हुई वहां सड़क का निर्माण हो जाए, जिससेे आने वाले बरसात के मौसम में  आमलोगों को आने जाने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
गौतम ने कहा कि अमृत के तहत हो रहे इस कार्य की जो ड्राईग स्वीकृत है उसके अनुसार ही सम्पूर्ण कार्य होना चाहिए। यदि मौके पर तकनीकी कारणों से कार्यों में यदि बदलाव की आवश्यकता हो तो दोनों में समानता रखते हुए ड्रॉईंग में भी बदलाव करवा लिया जाए। जहां ये कार्य चल रहे हैं वहां सुरक्षा के सभी बंदोबस्त किए जाएं।  रात्रि में यहां रिफ्लेक्टर लगाए जाएं ताकि कोई दुर्घटना न हो। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के बाद पुनः सड़क का निर्माण किया जाए तो उसमें गिट्टी, पत्थर इत्यादि भर कर अच्छे से जमावें जिससे भविष्य सड़क धंसने जैसी स्थितियां पैदा न हो।
आयुक्त करें नियमित समीक्षा
जिला कलक्टर ने नगर निगम आयुक्त प्रदीप के गावंडे को कहा कि वे इस कार्य की नियमित रूप से समीक्षा करें तथा कार्यस्थल पर जाकर कार्यों का जायजा लें और गुणवत्ता की जांच करें। उन्होंने कहा कि इन कार्यों में किसी भी स्तर पर कोई कोताही न हो, प्रति सप्ताह भी समीक्षा बैठक लेकर रूडसीको निगम व यूआईटी के साथ सामंजस्य बनाए रखें ताकि कार्यों में अनावश्यक विलम्ब न हो। उन्होंने कहा कि सीवरेज कार्य का उदेश्य जनता को राहत देना है, कार्य विलम्ब के चलते लोगों को पेरशानी होती है इसलिए इसे गंभीरता से लेते हुए निर्धारित समय में इस कार्य को पूरा करवाएं।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page