हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, बीकानेर। शहर में कल रात बिजली संकट छाया रहा। देर रात लोग सड़कों पर उतरे और बिजली कम्पनी और बीकानेर पश्चिम विधायक के खिलाफ नारेबाजी की। असहनीय उमस और गर्मी के चलते लोग काफी परेशान थे, शाम 5 बजे से देर रात बिजली गुल होने के कारण लोगों ने टायर जलाकर नारेबाजी की।
नेताओं की बयानबाजी…
उधर विधानसभा में बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने कुछ दिन पहले कहा था की बिजली कम्पनी में कांग्रेस के पूर्व मंत्री के रिशेदारों ने ठेके ले रखें है, व्यास ने कहा था की उसके समर्थक कपंनी में लगे हुए है, व्यास ने कहा की एम ओ यू हो रखा है की एक घंटा लाइट बंद रहने पर जनरेटर से लाइट देनी होगी लेकिन 10-10 घंटा लाइट जा रही है विजिलेंस में भी उनके आदमी लगे हुए है। व्यास ने कहा था की जिनके क्षेत्र में फ़ॉल्ट नहीं होता उनके क्षेत्र में भी लाइट नहीं रहती।
इसके जवाब में पूर्व मंत्री ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर कहा की व्यास द्वारा लगातार दूसरी बार मनगढ़ंत व बिना तथ्यों के मेरे ऊपर जो आरोप लगाएं लगाए हैं वे उचित नहीं है वे सकारात्मक राजनीति करें अपनी असफलता को छुपाने के लिए जनता को भ्रमित ना करें व्यास को ये जानकारी होनी चाहिए कि इस कंपनी के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर कांग्रेस सरकार ने नहीं बल्कि भाजपा सरकार ने किया था।
जिसका तब भी कांग्रेस ने विरोध किया था। कंपनी के एमओयू की कॉपी पढ़ने के बाद ही विधानसभा जैसे बड़े सदन में बोलना चाहिए था कि एक घंटे लाइट नहीं होने पर क्या जेनरेटर से लाइट देने की शर्त है या नहीं। शर्म की बात है कि एक विधायक के विधानसभा में दिए गए बयान पर एक कंपनी का प्रतिनिधि मीडिया को ये बोलता है कि विधायक ने गलत जानकारी दी है। माननीय विधायक ये भी सार्वजनिक तौर पर स्पष्ट करें कि मेरे कौन से रिश्तेदार इस कंपनी में ठेकेदारी कर रहे हैं कौन समर्थक है जो बार बार लाइट बंद करके उनकी छवि को खराब कर रहे हैं। बिना तथ्य के विधानसभा में बोलने से मेरी मातृभूमि बीकानेर की छवि खराब होती है।
इस कारण रही बिजली गुल..
कल शहर के रघुनाथसर कुआ के पास अंडरग्राउंड केबल में फ़ॉल्ट के बाद जस्सूसर और नत्थूसर के क्षेत्र में शाम करीब 5 बजे से बिजली गुल हो गई थी। बीकेइएसएल के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुचे गए लेकिन देर रात तक फ़ॉल्ट न मिलने के कारण काफी मशक्कत करनी पड़ी। फ़ॉल्ट का पता करने के लिए मशीन की मदद भी ली गई। बाबा रामदेव पार्क, रघुनाथसर कुआ, गोकुल सर्किल, रामेदव पार्क सहित आस पास के क्षेत्र में काफी लम्बे समय तक बिजली गुल रही। जानकारी के अनुसार देर रात करीब 3:30 बजे फ़ॉल्ट को ठीक कर लाइट शुरू कर दी गई और कम्पनी की टीम सुबह 5 बजे तक मौके पर रही।
जनता में आक्रोश, लगाये नारे …
काफी लम्बे समय तक बिजली गुल रहने से गर्मी से परेशान लोगों ने रघुनाथसर कुआ के पास टायर जलाकर प्रदर्शन किया और नारे लगाये। जहाँ कम्पनी फ़ॉल्ट खोज रही उसके पास ही आस पास लोग एकत्रित हो गए और कंपनी और विधायक के खिलाफ नारे बाजी करने लगे। एक प्रदर्शनकारी ने कहा की आज बीकानेर की सुनवाई करने वाला कोई नहीं है। पहले रोशनीघर में शिकायत करने जा सकते है आज कोई कहाँ जाए मेरे 85 साल के पिता गर्मी से परेशान है।