हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, बीकानेर। जिले में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते आमजन बेहाल दिखाई दे रहा है। लगातार 45 डिग्री से उपर के तापमान से आमजन का जीना मुश्किल हो गया है। इस गर्मी से राहत दिलाने के लिए जिला प्रशासन और शहर के भामाशाह अपनी तरफ से हर प्रयास कर रहे है।
बात करें संभाग के सबसे बड़े अस्पताल की तो पीबीएम अस्पताल में भर्ती मरीर्जों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए कुछ भामाशाहों ने आगे आकर कुछ निःशुल्क कूलर उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की।
इसी को ध्यान में रखते हुए आनंदम विश्राम में आज से एक सुविधा शुरू की गई है। जिससे हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के लिए निःशुल्क कूलर उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की गई । संस्थापक वेद व्यास ने बताया कि पीबीएम अस्पताल में भर्ती मरीज के लिए किसी भी भाई बंधु को अगर आवश्यकता हो पीबीएम अस्पताल में आपातकाल के ठीक सामने आनंदम विश्राम स्थल से अपनी आई डी और शुल्क जमा करवाकर मरीज के लिए ले सकते है । वापस कूलर जमा करवाने पर शुल्क पुनः वापस मिल जायेगा।
इनसे करें संपर्क : 9828877788 (वेद व्यास), 9001441007 (बजरंग तंवर), 9799577987 (योगेश पुरोहित)