हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, बीकानेर। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी व स्पिन के जादूगर रवि विश्नोई से बीकानेर के युवा नेता और समाजसेवी मनीष पुरोहित उर्फ़ नटसा ने जयपुर में की मुलाकात।
मनीष पुरोहित उर्फ़ नटसा ने भारतीय क्रिकेट टीम खिलाड़ी रवि विश्नोई के पिछले सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने व भारतीय टीम के वर्ल्ड कप जीतने के लिए बधाई दी और आगामी भारतीय क्रिकेट टीम के मैचों के लिए शुभकामनाएं दी आपको बता दें रवि विश्नोई मूलरूप से राजस्थान के जोधपुर जिले से आते है।
रवि विश्नोई ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से विश्व क्रिकेट के नामी और धुरंधर बल्लेबाजों को आउट कर क्रिकेट जगत में अपना लोहा मनवाया है रवि विश्नोई टी20 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे।
मनीष पुरोहित उर्फ़ नटसा ने हैलो बीकानेर को बताया की रवि विश्नोई से क्रिकेट को लेकर खूब सारी बाते हुई। नटसा ने रवि विश्नोई से बीकानेर के क्रिकेट खिलाडियों को लेकर भी चर्चा की और बताया की बीकानेर में क्रिकेट का खेल अत्यधिक प्रिय है और यहाँ हरफनमौला खिलाडी तैयार हो रहे है और बीकानेर में लगातार क्रिकेट प्रतियोगितायें होती रहती है।
नटसा ने रवि विश्नोई को बीकानेर आने का भी निमंत्रण दिया जिस पर रवि विश्नोई ने कहा की बीकानेर मेरी पसंदीदा जगह है देशनोक की करणी माता के दर्शन करने जरुर आऊंगा।
View this post on Instagram