हैलो बीकानेर। दिनांक 16 अगस्त, 2019 को उदयरामसर गांव से रामदेवरा डाक ध्वजा रवाना हुई। जिसको उदयरामसर के गणमान्य जन ने बाबा रामदेव जी महाराज की ध्वजा दिखाकर रवाना किया। साथियों के सहयोग से उदयरामसर से रामदेवरा 11 घंटे और 30 मिनट में डाक ध्वजा बाबा रामदेव जी धाम रूणीचा में चढाई।
इस यात्रा के बारे में कुलदीप यादव ने बताया कि इस यात्रा में लगभग 60 युवाओं ने भाग लिया व सहयोग किया। इस यात्रा में पवन महनोत , पार्षद पंकज गहलोत, राजेन्द्र शर्मा , रमेश भाटी, शम्भू गहलोत, टेकचन्द यादव, यशराज यादव, प्रवीण यादव, अनिल यादव, हीरालाल सुथार , विक्की यादव, महावीर छींपा, संदीप यादव, जेपी यादव, प्रदीप यादव, रमेश डिडवानियां, प्रहलाद सिंह, ओम सिंह, उदयसिंह, अजय सिंह यादव, पप्पु सुथार, विष्णु सैन, नन्दु शर्मा, वार्ड पंच श्याम सिंह यादव, श्याम सुथार, उम्मेद सिंह , संजय सिंह , राहुल सिंह , अकुडाराम, जयप्रकाश नाई, राधेश्याम नाई, मदन सियाग, विकास नाई, पंकज सुथार, जितेन्द्र राव, राजेश छींपा, ओम छींपा, नन्दलाल गहलोत ( अध्यक्ष मित्र मण्डल सेवा समिति ), मघाराम सियाग, भँवर कड़वासरा , नरू सिंह ( नरसा ), रामनिवास गोदारा, प्रभु भा, जयपाल सिंह, मनोज सियाग, हरिराम, बुधराम सियाग, रामचन्द्र सियाग, घासीराम समेत युवा साथियों ने डाक ध्वजा, बाबा रामदेवरा धाम, रामदेवरा में सहयोग किया।