बीकानेर। बीकानेर में एक ओर कोरोना जैसी गंभीर बीमारी चल रही है वहीं दूसरी ओर मौहल्ले में पसरी गंदगी से दूसरी बीमारियां भी फैल सकती है। जस्सुसर गेट के बाहर वार्ड नम्बर 56 में राजकीय माध्यमिक विद्यालय के पीछे टूटी नालियों के कारण गंदगी के फैलाव से यहां के निवासियों में भारी रोष है। नगर निगम के अधिकारियों तथा पार्षद की लापरवाही की सजा क्षेत्र के निवासियों को भुगतनी पड़ रही है। लोगों को इससे काफी परेशानी हो रही है।
वार्ड वासियों ने बताया कि इस गंदगी के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुधवार को भी एक वृद्ध नाली को पार करते हुए गिर पड़ा, वहीं एक बाईक सवार भी स्लिप होकर गिर गया। निवासियों के अनुसार इस भयंकर समस्या के बारे में नगर निगम में कई बार शिकायत की तथा पार्षद को भी बताया लेकिन समस्या जस की तस है। टूटी नालियों व पसरे हुए गंदे पानी के कारण यहां के निवासियों का जीना मुश्किल हो गया है।