Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in                                               अजमेर।  राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल ने जीवन में कभी हार नहीं मानने की सीख देते हुए महिलाओं को सशक्त तथा सुद्रढ़ बनाने की दिशा में “ स्किल डवलपमेंट केन्द्र ” खोलने की घोषणा की है ।  भजनलाल ने आज ब्यावर जिले में गंगा दशहरा मौके पर आशापुरा धाम पर 15 जोड़ों के सामूहिक विवाह सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए इसे समाज की अच्छी परम्परा बताया और कहा कि इससे समाज में समानता और एकता की भावना विकसित होती है। सम्राट पृथ्वीराज चौहान जयंती समारोह समिति की ओर से आयोजित इस आयोजन में मुख्यमंत्री ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान को राष्ट्रीय स्वाभिमान का प्रतीक बताया। उन्होंने सम्राट को युद्ध कौशल में पारांगत तथा धर्मपरायण बताते हुए उनके जीवन से सीख लेने की प्रेरणा दी।  भजनलाल ने कहा कि समाज को लक्ष्य के साथ आगे बढ़ाना है। आज का युग आपका है, आपको लक्ष्य के साथ आगे बढ़ना है। 2014 से हम 21वीं सदी की ओर बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत का लक्ष्य तय किया। हम सबकों लक्ष्य को हासिल करना है।

 

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर केन्द्र एवं राज्य सरकार के कामों का सभी सिलसिले वार जिक्र किया और कहा कि प्रधानमंत्री ने पहली केबिनेट बैठक में ही 17 करोड़ किसानों को सम्मान निधी जारी कर दी। प्रधानमंत्री आवासीय योजना में 3 हजार पक्के मकान बनाने का फैसला लिया, 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने की योजना पर भी अमल हो रहा है । ये सब किसानों, महिलाओं, युवाओं , बेरोजगारों, गरीबों के लिये है , क्योंकि मोदी सरकार हर तबके के विकास के लिए कटिबद्ध है । देश के 80 करोड़ लोगों को खाद्यान्न उपलब्ध कराना भी कोई छोटी बात नहीं है। उन्होंने राज्य सरकार के 15 दिसंबर को काम सम्भालते ही 450 में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने, सामाजिक पेंशन एक हजार से बढ़ाकर 1150 करने, तृतीय श्रेणी की महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य सरकार भी माता, बहनों , गरीब, युवाओं के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए, उन्हें सशक्त बनाने के लिए स्किल डवलपमेंट सेंटर खोले जायेंगे ।

 

समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक (आर.एस.एस.)के क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम , महेन्दीपुर बालाजी धाम के महामंडलेश्वर नरेशपुरी महाराज, मंत्री अविनाश गहलोत एवं सुरेश सिंह रावत, विधायक शंकरसिंह रावत व वीरेंद्र सिंह कानावत, राजसमंद सांसद महिमाकुमारी मेवाड़, नगर परिषद सभापति नरेश कनौजिया सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का तलवार, साफा.व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page