पिछले तीन साल से बिजली बिल जमा नहीं करवाने वाले 720 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे, 268 बिजली उपभोक्ताओं ने 56 लाख रू बकाया राशि करवाई जमा
पिछले तीन सालों से 1158 विद्युत उपभोक्ता नहीं करवा रहे थे बिजली बिल जमा, कुल 3 करोड़ 39 लाख रुपए थे बकाया
बिजली बिल में छूट को लेकर आई योजनाओं के बारे में भी बताते हुए छूट के बाद भरे जाने वाले बिल भी प्रत्येक उपभोक्ता के घर भिजवाए गए
हनुमानगढ़, hellobikaner.in जिला कलेक्टर नथमल डिडेल के निर्देश पर भादरा के नेठराना गांव में लंबे समय से बिजली बिल जमा नहीं करवाने वालों के खिलाफ शनिवार को विद्युत विभाग ने पुलिस व प्रशासन के साथ मिलकर कड़ी कार्रवाई की गई।
जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियन्ता एम.आर. बिश्नोई ने बताया कि पिछले तीन सालों से बिजली बिल जमा नहीं करवाने वाले कुल 720 बिजली उपभोक्ताओं के कनेक्शन मौके पर ही काटे गए। इस दौरान 268 बिजली उपभोक्ताओं ने विद्युत विभाग के द्वारा गाँव में स्थापित किए गए काउंटर पर आकर बकाया 56 लाख रू की राशि जमा करवाई। एसई ने बताया कि कुछ उपभोक्ताओं ने ऑनलाइन भी पैसा जमा करवाया है। इसकी जानकारी रविवार तक मिल पाएगी। विद्युत विभाग की पुलिस व प्रशासन के साथ ये संयुक्त सुबह 9 से शाम 7 बजे तक चली।
बिश्नोई ने बताया कि नेठराना गांव में पिछले तीन सालों से 1158 बिजली उपभोक्ता बिजली बिल जमा नहीं करवा रहे थे। इनके कुल 3 करोड़ 39 लाख रुपए बकाया थे। सभी उपभोक्ताओं को नोटिस भी कई बार दिए गए। बिजली बिल में छूट को लेकर सरकार की ओर से चलाई गई एमनेस्टी योजनाओं के बारे में बताया गया। साथ ही योजनाओं में छूट के बाद भरे जाने वाले बिल भी प्रत्येक उपभोक्ता के घर डिलीवर किए गए। बावजूद इसके इन उपभोक्ताओं ने बिजली बिल जमा नहीं करवाए। लिहाजा शनिवार को पुलिस व प्रशासन के सहयोग से कड़ी कार्रवाई अंजाम में लाई गई।
अधीक्षण अभियन्ता बिश्नोई ने बताया कि ये कार्रवाई उनके पर्यवेक्षण में अधिशाषी अभियन्ता स्तर के चार अधिकारियों के नेतृत्व में वसूली टीमों का गठन कर उपरोक्त कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम दिया । वहीं पुलिस व प्रशासन की ओर से भादरा उपखंड अधिकारी शंकुतला व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार जांगिड़ के नेतृत्व में इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
अभियान के दौरान भादरा सीओ सुनील कुमार झाझड़िया,नोहर सीओ विनोद, पल्लू थानाधिकारी बिशन सहाय, थानाधिकारी रावतसर नरेश गैरा, थानाधिकारी खुईयां विजेंद्र शर्मा, थानाधिकारी भिरानी ओम प्रकाश, थानाधिकारी भादरा रणवीर सांई, थानाधिकारी नोहर रविन्द्र नरूका, नहरी पानी चोरी निरोधक थाना, नोहर के थानाधिकारी मानसिंह, थानाधिकारी गोगामेड़ी अजय कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता उपस्थित रहा।