Share

बीकानेर। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने तीन ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत सरकारी कर्मचारी कार्यालय से नदारद मिले।

गौतम ने गुरूवार को दोपहर 11.30 से 1.30 तक नाल, चानी और गजनेर के पंचायतराज विभाग के स्थानीय कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्मिक अनुपस्थित मिले, जिस पर उन्होंने संबंधित विभाग को अनुपस्थित कार्मिकों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने चिलचिलाती धूप में सबसे पहले ग्राम पंचायत नाल का निरीक्षण किया। नाल में पटवारी, ग्राम सेवक और सहायक अपने कार्यस्थल से नदारद मिले। इसके बाद वे ग्राम पंचायत चानी पहुंचे, यहां भी उन्हें पटवारी और ग्राम सेवक कार्यस्थल पर अनुपस्थित मिले। गजनेर में जब जिला कलक्टर ग्राम पंचायत भवन का निरीक्षण कर रहे थे, तो ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि ग्राम सेवक एक लम्बे अर्से से राजकीय कार्य नहीं कर रहा है, इससे उनके रोजमर्रा के काम नहीं हो पा रहे है। इस पर जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि आगामी दो दिनों में ग्राम सेवक द्वारा सभी लम्बित कार्यों का निस्तारण किया जाएगा। अगर ऐसा नहीं होता है, तो ग्राम सेवक के विरूद्ध राजकीय सेवा नियमों के तहत कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि गांवों में अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा समय पर कार्य नहीं करने पर ऐसी समस्या उत्पन्न होती है, जिसके चलते अधिकतर लोगों को अपनी समस्याओं का निस्तारण करवाने के लिए जिला मुख्यालय पर आना पड़ता है, जबकि समय-समय पर आयोजित बैठकों में भी उपखंड व तहसील स्तर के अधिकारियों को निर्देश दिए जाते हैं कि वे अपने यहां प्रतिदिन जनसुनवाई करें तथा ग्रामीणों के कार्य तत्काल निस्तारित करें, विशेषकर भूमि पैमाइश, रास्ता दुरस्तीकरण, नामांतरण, खातेदारी जैसे कार्य तत्काल निस्तारित करने चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि आप जो भी शिकायत करते हैं, उसकी रसीद प्राप्त करें। इन शिकायतों को सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज किया जाता है, जिसकी  जानकारी जिला प्रशासन को मिल जाती है कि किस स्तर पर शिकायत लम्बित रहती है।
चानी का ग्राम सेवक व पटवारी घर सोने चले गए-जिला कलक्टर जब चानी पहंुचे तो यहां उन्होंने पटवारी व ग्राम सेवक के बारे में ग्रामीणों से जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम सेवक व पटवारी समय पर ग्राम पंचायत में नहीं मिलते हैं। आज भी वे ग्राम पंचायत में नहीं आए और अपने घर में सो रहे हैं।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page