अभी मामले की जांच चल रही है जांच खत्म होने के बाद सामने आ जाएगा सच: वरुण दैया एसटीएफ टीम अधिकारी।
एक्सट्राक्शन मामले में टीम आई दोनों राज्यों की टीम मिलकर काम करने की योजना बनाई : वृत्त अधिकारी नरेंद्र पूनिया।
हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, www.hellobikaner.in, लूणकरणसर, लोकेश बोहरा। गैंगस्टर रोहित गोदारा पर एनआईए का शिकंजा कसता जा रहा है। एनआईऐ की टीम ने एक महीने में दूसरी बार लूणकरनसर के कर्पूरीसर स्थित रोहित गोदारा के घर पहुंची है, जहां उसके मां-बाप से पूछताछ की जा रही है। माना जा रहा है कि फर्जी पासपोर्ट बनाकर विदेश जाने के मामले में सख्ती के साथ छानबीन हो रही है। जानकारी के अनुसार एनआईऐ की टीम शनिवार को बीकानेर पहुंची है।
ये टीम लूणकरनसर के कर्पूरीसर में एक बीएचएम स्थित रोहित के घर सुबह सवेरे ही पहुंच गई। रोहित के घर पर उस समय उसके मां-बाप के अलावा कुछ और रिश्तेदार थे। सभी को वहीं रोककर पूछताछ की गई।रोहित के खिलाफ फर्जी पासपोर्ट बनाने का मामला एनआईए ने दर्ज किया था।
इस फर्जी पासपोर्ट के मामले में कुछ पुख्ता जानकारी पुलिस और एनआईए के हाथ लगी हैं जिसके बाद एनआईए की टीम ने रोहित गोदारा के परिजनों को नोटिस देते हुए चेतावनी दी है कि भविष्य में उसका कोई फोन या उसके बारे में उन्हें कुछ भी जानकारी हो तो इसकी सूचना पहले थाने में देनी होगी।
गैंगस्टर रोहित गोदारा पर हत्या, लूट, फिरौती जैसे कई मामले में बीकानेर में दर्ज है, वहीं राज्य के कई अन्य थानों में उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज है। पुलिस रोहित गोदारा की सरगर्मी से उसकी तलाश कर रही है।
बीकानेर : एक महीने में दूसरी बार गैंगस्टर रोहित गोदारा के घर पहुंची एनआईए और हरियाणा एसटीएफ की टीम pic.twitter.com/zoJwUR1F5J
— Hello Bikaner (@hellobikaner) April 6, 2024
एनआईए के बाद एसटीएफ़ की टीम पहुँची रोहित गोदारा की ढाणी। एक्सटॉर्शन के के मामलों में आ रहा है रोहित गोदारा का नाम।
उसी सम्बन्ध में एसटीएफ़ ने की गैंगेस्टर रोहित के परिजनों से पूछताछ।गुडगाँव से अचानक लूणकरणसर पहुँची हरियाणा एसटीएफ़। एसटीएफ टीम के अधिकारी वरुण दैया ने लूणकरणसर पुलिस वृत्त अधिकारी नरेंद्र पूनिया के साथ लूणकरणसर थाने मेंस्थानीय पुलिस के साथ मीटिंग कर किया सूचनाओं का एक्सचेंज।दोपहर में रोहित के यहाँ पहुँची थी एनआईए।
रोहित गोदारा के परिजनों को किया था पाबन्द।