हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, लूणकरणसर, लोकेश बोहरा। एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) की टीम एक बार फिर गैंगस्टर रोहित गोदारा के घर लूणकरणसर पहुंची है। जानकारी के अनुसार एक महीने में दूसरी बार एनआईए की टीम गैंगस्टर रोहित गोदारा के घर पहुंची है।
लूणकरणसर थाना में उपस्थित होकर साथ में थाना एस आई लक्ष्मण सिंह कांस्टेबल वीरेंद्र कालेर, मय टीम के साथ रोहित गोदारा के घर पहुंची सुबह वहां पहुंचकर उसके पिता संतदास स्वामी को एन आई ए टीम के इंस्पेक्टर सागर देवेंदा द्वारा नोटिस दिया गया और उसकी सूचना देने के लिए पाबंद किया गया। लूणकरणसर थाना उपस्थित होकर जयपुर को रवाना हो गई।
गैंगस्टर रोहित गोदारा पर नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी यानी एनआईए का शिकंजा कसता जा रहा है। एक महीने में दूसरी बार एनआईए की टीम लूणकरनसर स्थित रोहित गोदारा के घर पहुंची है, जहां उसके मां-बाप से पूछताछ की जा रही है। माना जा रहा है कि फर्जी पासपोर्ट बनाकर विदेश जाने के मामले में सख्ती के साथ छानबीन हो रही है।
NIA ki टीम पहुंची रोहित गोदारा के घर… pic.twitter.com/4tVFOht4CU
— Hello Bikaner (@hellobikaner) April 6, 2024
बताया जा रहा है की जब एनआईए गैंगस्टर रोहित गोदारा के घर लूणकरणसर पहुंची तो उस समय उसके घर पर रोहित के माता पिता के अलावा कुछ रिश्तेदार भी थे। आपको बता दें रोहित पर हत्या, लूट व फिरौती जैसे कई मामले बीकानेर में दर्ज है इसके साथ राजस्थान के अन्य राज्यों में के थानों में भी एफआई आर है। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही है।