Rajsthan News

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ hellobikaner.com राजस्थान में जैसलमेर के नाचना थाना क्षेत्र में भारेवाला गांव में जहरीला पानी पीने से एक ही परिवार के नौ लोगों की तबीयत बिगड़ गयी जिसमें एक की हालत गम्भीर होने के उसे जोधपुर रेफर किया गया है


प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के नाचना क्षेत्र के भारेवाला गांव में बुधवार देर रात रात जहरीला पानी पीने से एक ही परिवार के नौ लोगो की तबियत बिगड़ गई। सभी लोगों को भारेवाला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों की तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से जिला अस्पताल लाया गया। वहीं एक व्यक्ति की हालत गम्भीर होने की वजह से उसे उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया।

 


परिजनों के अनुसार एक मटके में पानी के साथ फसलों में छिड़कने वाला कीटनाशक मिला हुआ था। मटके से पानी पीने से इन लोगो की तबियत बिगड़ गई। परिजनों के मुताबिक महिला द्वारा खेतो में छिड़के जाने वाले कीट नाशक से मटकी की सफाई की गई थी, उसके बाद उसमें पानी भरा गया था जिससे चाय भी बनाई गई थी एवं उसका पानी भी सभी पानी भी पिया जिससे सभी की तबियत भी बिगड़ गई थी,,सभी को भारेवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। बीमार छह लोगों का भारेवाला की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page