स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने सोमवार को बड़ा ऐलान किया है। एसबीआई ने अपने खाता धारकों को बड़ी राहत देते हुए खाते में रहने वाली न्यूनतम राशि को 5000 रुपए से घटाकर 3000 रुपए कर दिया है इसके अलावा छात्रों के अकाउंट को जीरो बैलेंस करने का ऐलान किया है। इसके अलावा एसबीआई ने अल्पसंख्यकों और पेंशनर्स को न्यूनतम बैलेंस की बाध्यता से छूट देने की भी घोषणा की है। एसबीआई के इस कदम से आम जनता को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है, जो खाते में पर्याप्त रकम न होने के कारण पैसे कटने की समस्या से जूझ रहे थे।