जयपुर। राजस्थान में दीनदयाल वाहिनी के प्रदेशाध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के असंतुष्ट विधायक घनश्याम तिवाड़ी ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रदेश में चारों तरफ लूट मची हुई है और बिना पैसे कोई काम नहीं होता।
श्री तिवाड़ी आज अपने लोकसंग्रह अभियान के तहत हवामहल विधानसभा क्षेत्र स्थित जयसिंहपुरा खोर में एक सभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों के साथ धोखा हुआ है, सभी नौकरियों को अदालत में अटका दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार जातियों को लड़ाने का काम कर रही है। आरक्षण की गलत नीति के कारण गुर्जरों के साथ ही अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को भी आरक्षण का लाभ नहीं मिल सकेगा।
उन्होंने अपने लोकसंग्रह अभियान के बारे में बताते हुए कहा कि चार मुख्य बातें जनता के साथ मिलकर सरकार से पूछना चाह रहे हैं कि आजादी के 76 साल बाद भी भारत 8वें स्थान पर पहुंच गया लेकिन भारतीय 184वें स्थान पर क्यों है। उन्होंने कहा कि जब तक भारतीय भी 8वें स्थान पर नहीं आ जाता वह अपनी लड़ाई जारी रखेेगें। उन्होंने कहा कि सिर्फ दस लोगों के पास 22 प्रतिशत सम्पति और सिर्फ दो प्रतिशत लोगों के पास देश की 75 प्रतिशत सम्पति है। जबकि देश में 50 प्रतिशत के पास मात्र 2़ 5 प्रतिशत सम्पति है।
श्री तिवाड़ी ने लोकसंग्रह अभियान की शुरूआत गत नौ अगस्त क्रांति दिवस से की थी।