बीकानेर। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में सुचारू रूप से चलाए जा रहे ‘आओ चलें गांव की ओर’ कार्यक्रम के अंतर्गत गंगाशहर तेरापंथ महिला मंडल द्वारा गंगाशहर स्थित सेठ भैरुदान चौपड़ा स्कूल में करीब 100 विद्यार्थियों को कॉपी, पेंसिल, बिस्किट, टॉफी और रजिस्टर, पेन आदि पाठ्य सामग्री वितरित की गई।
गंगाशहर तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्ष ममता रांका ने कार्यक्रम अध्यक्षता करते हुए कहा कि शिक्षा में कभी कोई बाधा नहीं आए इसके लिए हम सबको प्रयास करने चाहिए। शिक्षित व्यक्ति समाज के विकास का मुख्य आधार होता है। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष रेणु बाफना, कोषाध्यक्ष सुमन छाजेड़, उपमंत्री मीनाक्षी आंचलिया, चंचल चौरडिय़ा, अंजू ललवानी, बिंदु छाजेड़, अनुपम सेठिया, सुनीता रांका, ममता बच्छावत तथा जयश्री डागा आदि उपस्थित रहीं। शाला प्रिंसिपल ने महिला मंडल का आभार जताया। स्कूल के प्रिंसिपल सर ने सब का आभार व्यक्त किया।