Share
कल उपखण्ड कार्यालय में महासंकल्प कार्यक्रम होगा आयोजित 
नोखा/विधान सभा आम चुनाव 2018 के तहत मतदाता जागरूकता के संबंध में मतदान करने की प्रक्रिया एवं अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं की जानकारी, आमजन, बुद्धिजीवियों, समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों, सरकारी कर्मचारियों, प्रोफेशनल्स, महिलाओं, युवाओं, सर्विस वोटर्स, समाज के मुख्य धारा से वंचित वर्गो, विशेष योग्यजनों आदि समाज के समस्त वर्गो को ईवीएम-वीवीपेट की जागरूकता तथा मतदान आवश्यक रूप से किये जाने के परिप्रेक्ष्य में आज  24 अक्टूबर  को उपखण्ड मुख्यालय नोखा में नोखा शहरी क्षेत्र के समस्त कार्यालयों के अधिकारी व कर्मचारी प्रातः 11.00 बजे उपखण्ड कार्यालय नोखा के परिसर में उपस्थित होकिर आयोजित “महासंकल्प” कार्यक्रम में भाग लेंगे। सभी कार्यालय अध्यक्ष/संस्थाप्रधान उपरोक्तानुसार कार्यक्रम आयोजित करें।

स्वदेसी अपनाओ विदेशी भगाओ के कार्यक्रम का हुआ आयोजन

नोखा/ आज नोखा में लगातार दूसरे दिन पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष आशीष प्रताणी व छात्र नेता रवि के नेत्रत्व में साप्ताहिक दीपोत्सव व स्वदेसी अपनाओ विदेशी भगाओ के कार्यक्रम का आयोजन लखारा चौक में किया गया।कार्यक्रम की शुरूवात राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नगर प्रचारक सुनील भाई साहब ने माँ भारती के आगे द्वीप प्रज्वलित करके की व प्रचारक  ने बताया की अपना धन अपने देश में ही रहने दें अपने देश के नागरिकों को रोज़गार का मौक़ा दें कार्यक्रम में पुरे चौक को दीपों से सजाया गया व सभी को मिट्टी के दीपक जलाने का संकल्प दिलवाया।कार्यक्रम में भाई शुभम जोशी,छात्र नेता अनिल पारीक, देवीसींग ,महेंद्र पंचारिया,धीरज पंवार,रामदेव दैया विजय जोशी, प्रदीप पारीक,विकाश पंचारिया,विनीत मरोठी,दिवाकर पारीक,जयकिशन शर्मा,विक्रम सिंह,लोकेश गौड़, युगल पारीक,सुमित स्वामी,राकेश विश्नोई,केलाश विश्नोई,गणेश देया आदि युवा उपस्थित रहे
ट्रेन दुखान्तिका के लिये श्रद्धाजंलि सभा कल  
नोखा/ अमृतसर में दशहरा पर आयोजित रावण दहन कार्यक्रम के समय में हुई ट्रेन दुखान्तिका से पूरा देश स्तब्ध है, इस दुःखद दुर्घटना में अनगिनत मासूम असमय काल के ग्रास में समा गये, न जाने कितने परिवार उजड़ गये। उन सभी दिवंगत आत्माओं को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिये के लिये मारवाड़ी युवा मंच नोखा शाखा द्वारा एक श्रद्धाजंली सभा 24 अक्टूबर 2018 को श्रीकृष्ण मंदिर में सांय 4.15 बजे आयोजित की जायेगी। सभी से निवेदन है कि हम सब उपस्थित होकर इस दुःख की घड़ी में उन दिवंगत पुण्यात्माओं की चिरशांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना करके श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर हुआ आयोजित 
नोखा/  श्री जैन आदर्श  सेवा संस्थान द्वारा संचालित श्री जैन आदर्श  विद्या निकेतन में  छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर  आयोजित हुआ । शिविर का शुभारम्भ संस्थान के अध्यक्ष ईश्वरचंद  बैद द्वारा किया गया। प्राचार्य महेश  कुमार शर्मा ने बताया  कि शिविर  आयोजन उरमूल ज्योति संस्थान एवं आचार्य श्री नानेष मैमोरियल हाॅस्पीटल एंड रिसर्च सेन्दर, नोखा के संयुक्त सौजन्य से संपूर्ण हुआ ।  संस्थान के निदेषक डाॅ. वेद शर्मा, पूर्व चैयरमेन राजस्थान रेडक्राॅस सोसायटी ने बताया शिविर  में रक्त समूह जाँच, नाड़ी गति, वजन, ऊंँचाई, कलर ब्लाईण्डनैस, आँख, कान एवं दाँतों की जाँच, रक्तचाप आदि आवश्यक  जाचों का विधिवत परीक्षण करके स्वास्थ्य जाँच कार्ड बनाया संस्थान सचिव जगदीशमल  लोढा ने बताया  कि इस प्रकार के शिविरों के आयोजन लगातार आवश्यकतानुसार आगे भी होते रहेंगे

About The Author

Share

You cannot copy content of this page