हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, नई दिल्ली। केंद्र सरकार इसी सप्ताह टै्रकिंग सिस्टम शुरू हो करेगी। इसके जरिये लेाग अपने गायब या चोरी हुए मोबाइल फोन को ‘ब्लॉक’ कर सकेंगे या उसका पता लगा सकेंगे।
सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (सीईआईाआर) प्रणाली की अब तक दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक और पूर्वोत्तर में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चलाया जा रहा था। अब यह देशभर – में लागू होगा। इसके लिए दूरसंचार विभाग कि वेबसाइट www.ceir.gov.in पर जाना होगा। इससे अब तक 2,42,920 मोबाइल ढुंढे जा चुके है।